ओवरटेक कर रही बस वैन से भिडी. वैन सवार सभी 8 लोगों की मौत


निजी संवाददाता


चूरू। राजस्थान के चूरू जिले में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार बस और वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में वैन सवार सभी 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सभी मृतक बीकानेर के रहने वाले थे। बस में सवार कुछ यात्री भी घायल हुए हैं। आशंका है कि सुबह घने कोहरे के कारण ओवरटेक करते वक्त बस ड्राइवर को सामने से आ रही वैन नजर नहीं आई। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि हादसा राजलदेसर के पास बीकानेर-जयपुर नेशनल हाईवे पर हुआ। बस की रफ्तार काफी ज्यादा थी, टक्कर के दौरान वैन का अगला हिस्सा बस में घुस गया। हादसे में मारे गए लोगों के परिवार में शादी थी और इसी का न्यौता देने के लिए वे अपने परिचितों के साथ बीकानेर से रतनगढ़ जा रहे थे। हादसे को लेकर ड्राइवर और बस मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। राजलदेसर हादसे में इनकी गई जानः 23 वर्षीय रफीक पुत्र मुश्ताक खां, 21 वर्षीय अंकित जांगिड़ पुत्र महेंद्र कुमार, 22 वर्षीय मोहित सिंह पुत्र बबलू सिंह, 27 वर्षीय सादिक पुत्र भंवर खां, 19 वर्षीय अंसार खां पुत्र अयूब खां, 22 वर्षीय आसिफ पुत्र सादिक खां, 22 वर्षीय रमजान पुत्र मुश्ताक खां, 20 वर्षीय अकरम पुत्र मुश्ताक अली।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे