पाकिस्तान : ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव के अगले दिन पेशावर में सिख युवक की हत्या, शादी की खरीदारी के लिए आया था


एजेंसी


पेशावर। पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर शुक्रवार को भीड़ के हमले के अगले दिन शनिवार को पेशावर में एक सिख युवक रविंदर सिंह (25) की हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को उसका शव पेशावर के चमकानी इलाके से बरामद किया। वह खैबर पख्तूनख्वा के शांगला जिले का रहने वाला था और शादी की खरीदारी के लिए पेशावर आया था। हत्या के आरोपी ने ही रविंदर के परिवार को फोनकर वारदात की जानकारी दी थी। ननकाना साहिब गरुद्वारे पर शुक्रवार को भीड़ ने पथराव किया था। यहां मुख्यग्रंथी और अन्य श्रद्धालु पथराव के दौरान गुरुद्वारे में फंस गए थे। विवाद सिख लड़की के धर्मपरिवर्तन और उसके मुस्लिम युवक से विवाह के बाद बढ़ा था।


भारत ने कहा... रविंदर की हत्या पाक में अल्पसंख्यकों की स्थिति दिखाती है भारत ने पेशावर में सिख समुदाय को निशाना बनाकर की जा रही हत्याओं की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने कहा- पाकिस्तान को अल्पसंख्यकों पर अत्याचार रोकना चाहिए और पुलिस को हत्या के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरद्वारे पर हमला, सिख लड़की जगजीत कौर को अगवा कर उसका धर्मांतरण और निकाह. सिख युवक रविंदर सिंह की हत्या जैसी घटनाएं अल्पसंख्यक समुदाय की स्थिति दिखाती हैं। भारत अल्पसंख्यक सिख समुदाय को निशाना बनाकर हो रहे हमलों की निंदा करता है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा