पालिका द्वारा  चलाये गये अभियान में  94  आवारा पशुओं को भेजा गौशाला, अतिक्रमण भी हटाए



जालोर। भीनमाल नगरपालिका अध्यक्ष विमला बोहरा के निर्देशानुसार अधिशाषी अधिकारी शिकेश कांकरिया के नेतृत्व में पालिका क्षैत्र में रविवार को विशेष अभियान चलाकर 94 आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में भेजा गया। सफाई निरीक्षक संजय जोशी ने बताया कि रविवार को विशेष अभियान चलाकर शहर के विभिन्न स्थानों से कुल 94 आवारा पशुओं जिसमें  44  गायें व  50 साँडों को पकड कर गोपाल कृष्ण गौशाला में भेजा गया। उक्त अभियान में सफाई प्रभारी सुरेन्द्रसिंह सहित सफाई टीम ने भाग लिया। उक्त अभियान चलाये जाने से नागरिकों को आवारा पशुओं के आतंक से राहत पहुंचाने में मदद मिलेगी।


भीनमाल पालिका अध्यक्ष विमला सुरेश बोहरा व अधिशाषी अधिकारी शिकेश कांकरिया के निर्देशानुसार सफाई निरीक्षक संजय जोशी के नेतृत्व सफाई प्रभारी सुरेन्द्र सिंह, पालिका जमादार व सफाई कर्मचारियों द्वारा शहर के मुख्य बाजार पीपली चौक पर केबिन रख कर किये गये अवैध पक्के निर्माण को हटाया गया। सफाई निरीक्षक संजय जोशी ने बताया कि अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी के निर्देशानुसार पालिका द्वारा तीन दिन से प्रतिदिन अतिक्रमण हटाने का अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है। जिससे शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे