पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव-2020 हिमाचल निर्वाचन आयोग के तीन सदस्यीय दल का दौरा


राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिलकर की चर्चा कार्यालय संवाददाता जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान में चुनाव कार्यप्रणाली को समझने और पंचायत चुनावों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग, हिमाचल प्रदेश का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि दल मंगलवार को आयोग पहुंचा। दल ने आयोग के उप सचिव श्री अशोक जैन के साथ बैठक की और चुनाव से जुड़ी विभिन्न कार्यप्रणाली समझा। राज्य निर्वाचन आयोग, हिमाचल प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव महाजन, वरिष्ठ सहायक श्रीमती कुंजन महाजन और श्री संजय चंदेल ने आयोग मशीनों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। पंचायतीराज संस्थाओं के पंच, सरपंच, महाजन ने बताया कि पंचायती राज से करवाना ही आयोग की विश्वसनीयता उप सचिव से चुनाव में काम में ली जा इस दौरान दल ने आयोग की आईटी सेल उपसरपंच, पंचायत समिति सदस्य और संस्थानों में राजस्थान का चुनाव काफी बढ़ाता है। ईवीएम मशीन, मतगणना के तरीके, में जाकर विधानसभा की मतदाता सूची जिला परिषद सदस्य सभी दलीय आधार पर जटिल माना जाता है लेकिन आयोग ने उप सचिव जैन ने भी हिमाचल प्रदेश उम्मीदवारों के नामांकन से लेकर के चुने के वाइफरकेशन कर पंचायत चुनाव में नहीं होते बल्कि फी सिंबल पर लड़े जाते हैं। सरपंच के वृहद स्तर के चुनाव ईवीएम से में हुए पंचायत चुनावों के बारे में विस्तार से जाने तक सभी तरह की जानकारी प्राप्त काम में ली जा रही मतदाता सूची तैयार उन्होंने यह भी बताया कि हिमाचल में उप __ करवाकर इसे खासा सरल बनाया है। उन्होंने चर्चा की और वहां हो रहे नवाचारों को भी । वर्तमान में चुनाव में काम में ली जा करने के तरीके को भी समझा। सरपंच का चुनाव भी सीधे जनता द्वारा कहा कि हर बार करोड़ों मतदाताओं का सराहा। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के 'मल्टी पोस्ट-सिंगल वोट' ईवीएम महाजन ने बताया कि हिमाचल में किया जाता हैचुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेसुरेन्द्र शर्मा। एवं 11 अयोध्याधाम, लक्ष्मीनगर, निवारू रोड, जयपुर से प्रकाशित। पीआरबी एक्ट के तहत खबरों के लिए जिम्मेदार। मो. 9314017636


Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी