फिट इंडिया के तहत भव्य साइकिल रैली का आयोजन


 

- युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने भी चलाई साइकिल

 

जालोर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र जालौर के तत्वावधान में जिलेभर में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक टीकमाराम भाटी के नेतृत्व में जसवन्तपुरा व खानपुर में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो युवाओं सहित महिलाओं और बड़े बुजुर्गों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। निकटवर्ती नरता में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सवाराम वाणिका ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को निरोगी एवं फिट रहने के लिए नियमित व्यायाम एवं योग करना चाहिए। टीकमाराम भाटी फिट इंडिया कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा पूरे भारत मे साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन साईकिल चलाने वाले लोगों का स्वास्थ्य उत्तम रहता है। इसलिए शारीरिक फिटनेस हेतु साइकिल का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर व्याख्याता पिंकी जीनगर, वरिष्ठ अध्यापक दुदाराम राणा, राजेश कुमार, संतोष कुमार, प्रवीण कुमार, महेंद्र कुमार राणा सहित कई लोग उपस्थित थे।


इसी तरह वाडा भाड़वी में भी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चौखाराम जाट की मौजूदगी में साईकिल रैली का आयोजन किया गया। फिट इंडिया कार्यक्रम को लेकर सांचौर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम भूपेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। विशिष्ट अतिथि के नाते चिकित्सालय अधिकारी ओमप्रकाश सुथार मौजूद रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य भीखाराम विश्नोई, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चतराराम मेघवाल,  वासुदेव जोशी, दीपाराम, इमरान मोन, विष्णुदत्त शर्मा, कन्यालाल शर्मा, अजमल देवासी, गणपत चौधरी, जगदीश देवासी, भारमल मेवाराम, बेचराराम, लीलाराम, रामाराम, विजयकुमार सिंह, गिरीश वैष्णव, रमेश बाजक विमला, शारदा, लहरीदेवी सहित कई लोग उपस्थिति थे।

 

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे