पूर्व सैनिकों ने साक्षात्कार करने के बाद चुना सरपंच प्रत्याशी

जयपुर में झोटवाड़ा पंचायत समिति में ग्राम पंचायत बॉयता वाला के सरपंच पद के प्रत्याशी को गौरव सेनानी कल्याण समिति ने वर्तमान में उपलब्ध तमाम प्रत्याशियों के साक्षात्कार करने के बाद उचित प्रत्याशी के रूप में राजस्थान उच्च न्यायालय में अधिवक्ता निरंजन कटारिया को अपने प्रत्याशी के रूप में समर्थन दिया है.
गौरव सेनानी कल्याण समिति के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह मान ने बताया कि वो ग्राम पंचायत बोयतावाला में लगभग ढाई सो पूर्व सैनिकों के परिवार रहते हैं पिछले लगभग डेढ़ दशक से क्षेत्र में कोई भी सही नेतृत्व उभरकर नहीं आया इस कारण सभी पूर्व सैनिकों ने पूर्व सैनिकों की एक समिति बनाकर वर्तमान में चुनाव मैदान में उपलब्ध सरपंच पद के उम्मीदवारों का साक्षात्कार के द्वारा चयन कार प्रत्याशी चुनने की योजना बनायी.
इस समिति में गौरवसेनानी कल्याण समिति के सलाहकार तथा प्रवक्ता उत्तर बजरंग सिंह तंवर ,अध्यक्ष धर्म पाल सिंह मान, सचिव BR सैनी ,विधि सलाहकार रामचंद्र सैनी तथा गौरव सेनानी कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष रतन सिंह राठौड़ आदि लोगों को शामिल कर प्रत्याशियों के साक्षात्कार करने का कार्य शुरू किया गया है लगभग एक सप्ताह में सभी प्रत्याशियों का साक्षात्कार करने के बाद स्वच्छ छवि राष्ट्रवाद तथा विकास के लिए कृत संकल्पित चेहरे के रूप में राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता निरंजनजन कटारिया को चुनाव किया गया वहीं पूर्व सैनिकों का समर्थन पाने के बाद बोयतावाला ग्रामपंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए दिए गए पूर्व सैनिकों के समर्थन का मान रखने का वादा किया.


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे