पुलिस महानिदेशक ने बाल शोषण के खिलाफ ’’मुक्ति कारवां’’ को हरी झण्डी दिखाई


 
जयपुर, 31 जनवरी। महानिदेशक पुलिस  भूपेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को मध्यान्ह अल्बर्ट हाॅल से राजस्थान पुलिस एवं कैलाष सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउण्डेषन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मुक्ति कारवां को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 
भूपेन्द्र सिंह ने प्रदेष में बाल मजदूरी, बाल दुव्र्यवपार तथा बाल शोषण के खिलाफ मुक्ति कारवां  जनजागरण अभियान, आओ बनाये बालमित्र राजस्थान का शुभारम्भ किया। बचपन बचाओ आंदोलन, बाल आश्रम, श्री आसरा  विकास संस्थान व गायत्री सेवा संस्थान भी इस अभियान में सहयोग कर रहे है। मुक्ति कारवां आगामी तीन माह में प्रदेषभर का दौर कर बाल अधिकारों के बारे में जनचेतना जागृत करेगा। 



महानिदेषक ने बच्चों के अधिकारों के संरक्षण की आवष्यकता प्रतिपादित करते हुए प्रदेष में बाल मजदूरी, बाल दुव्र्यवपार तथा बाल शोषण के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कार्य में स्वयंसेवी संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। 



इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस बी.एल. सोनी,  राजीव शर्मा, डाॅ. रवि मेहरडा एवं  हेमन्त प्रियदर्षी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर बचपन बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने बच्चों के अधिकारों के सम्बन्ध में आकर्षक लघु नाटिकाएं भी प्रस्तुत की।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे