राहुल गांधी की जयपुर में युवा आक्रोश रैली आज, महंगाई और बेरोजगारी पर केंद्र सरकार को घेरेंगे


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। बढ़ती बेरोजगारीए महंगाईए घटते रोजगार और आर्थिक मंदी जैसे मुद्दों पर मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहां एक रैली को संबोधित करेंगे। रैली में फोकस युवाओं पर ही रहेगा। युवा कांग्रेस और एनएसयूआई रैली की तैयारियों में जुटे हैं। राहुल गांधी रैली में सीएएए गिरती अर्थव्यवस्था बढ़ती बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे।


राहुल यहां अल्बर्ट हॉल पर रैली को संबोधित करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलटए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे व सह प्रभारी विवेक बंसल सोमवार को अल्बर्ट हॉल पहुंचे तथा वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया। __ रैली को सफल बनाने के लिए नेताओं की समितियां


__ रैली को सफल बनाने के लिए नेताओं की समितियां बनाकर उनमें काम बांटा गया है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश के उद्योग धंधों का व्यापार पूर्णतया ठप हो चुका है और करोड़ों लोगों की नौकरियां भी छिन चुकी है। सरकार रोजगार को लेकर किसी भी प्रकार का कोई समाधान नहीं निकल पाई जिसके कारण आज बेरोजगारी दर 45 सालों के उच्च स्तर पर है। देश के युवा वर्ग को हर वर्ष दो करोड़ नौकरियां देने के सपने दिखाने वाली भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश के प्रमुख सात सेक्टरों में पांच साल में 3.64 करोड़ लोग बेरोजगार हुए है। बेरोजगारी का दंश झेल रहे इन बेरोजगार युवाओं की पीड़ा को आखिर भाजपा कब समझेगी।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे