राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के छठे संस्करण का होगा भव्य आयोजन


* लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़े जाएंगे राहुल रवैल
* टॉक शो , वर्कशॉप और नॉलेज सीरीज जैसी गतिविदिया रहेगी खास 
* ओपन थिएटर , जवाहर कला केंद्र में आयोजित होगी रिफ अवार्ड नाईट 


जयपुर 17 जनवरी 2020 : रिफ फिल्म क्लब द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का छठा संस्करण 18 जनवरी  से 22 जनवरी 2020 को जवाहर कला केन्द्र एवं सिनेपॉलिस, वल्र्ड ट्रेड पार्क, जे एल एन मार्ग, जयपुर में 5 इयर्स ऑफ़ रिफ & 150 इयर्स ऑफ़ महात्मा गाँधी थीम पर होगा।


 रिफ फिल्म क्लब के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं  राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष एवं अंशु हर्ष ने बताया कि " रिफ का उद्घाटन समारोह 18 जनवरी, 2020 सांय 5 बजे ओपन थियेटर, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में आयोजित होगा एवं अंत में 22  जनवरी को अवॉर्ड समारोह का आयोजन ओपन थियेटर, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में किया जायेगा, जिसमें श्रेष्ठ फिल्मों, कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा। फिल्म स्क्रीनिंग, सेमीनार, वर्कशॉप, टॉक शो, नॉलेज सीरिज का  आयोजन  सिनेपॉलिस, वल्र्ड ट्रेड पार्क, जे एल एन मार्ग, जयपुर  में  आयोजन होगा। इस आयोजन में देश-विदेश के फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित एवम प्रदशित हुई फीचर फिल्म, शार्ट फिल्म,  म्यूजिक वीडियो एल्बम , डाक्यूमेन्ट्री  फिल्म, ऐनिमशिन फिल्म एव रीजनल फिल्म की स्क्रीनिंग होगी।  राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) को फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया(एफ.एफ.एस.आइ.) से आधिकारिक मान्यता दी गयी है। "


मोहनदास करमचंद गांधी पर बॉलीवुड में कई एंगल से फिल्में की गई। जिसमें देश की स्वतंत्रता के लिए लड़े गए आंदोलनों को बखूबी दिखाया गया है। गांधी जी के सिद्धांतों ने पूरी दुनिया में लोगों को नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता आन्दोलन के लिये प्रेरित किया। उन्होंने हर परिस्थिति में अहिंसा और सत्य का पालन किया और लोगों से भी इनका पालन करने के लिये कहा 150 ईयर्स ऑफ  महात्मा गांँधी के अंतर्गत उन फिल्मों पर प्रकाश डाला जायेगा जो बापू की जि़न्दगी पर आधारित हैं। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ  इंडिया की ओर से 150 years of Mahatma Gandhi विषय पर महात्मा गाँधी के जन्म के 150 वर्ष के उपलक्ष्य में साथ में रिफ  के पाँच साल के सफर पर प्रदर्शनी परीजात 2 गैलेरी, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में लगाई जायेगी। 


18 जनवरी से होने वाले राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मुख्य अतिथि फिल्म प्रोड्यूसर मनीष मूंदड़ा रहेंगे। फिल्म अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी और अंशुमन झा भी उपस्थित रहेंगे। इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की फ़ोकस कंट्री साउथ कोरिया होगी जिसमे रिफ के जवाहर कला केंद्र में होने वाले उद्घाटन समारोह में कोरियन डाक्यूमेंट्री फ़िल्म डायरेक्टर मोयंग जिन एवं कोरियन कल्चर सेंटर के डायरेक्टर किम कुमप्योंग मौजूद रहेंगे। साउथ कोरिया की फ़िल्म  नए चलए (माय टर्न)   रिफ 2020 की ओपनिंग फिल्म होगी। कोरियन कल्चर सेंटर के डायरेक्टर किम कुमप्योंग 19 जनवरी को टॉक शो " द चेंजिंग लैंडस्कैप एंड फ्यूचर ऑफ़ सिनेमा " में मौजूद रहेंगे। 


कोरियन डाक्यूमेंट्री फ़िल्म डायरेक्टर मोयंग जिन की 2 फिल्में " माय लव , डोंट क्रॉस डेट रिवर " और " ओल्ड मरीन बॉय " की रिफ 2020 में स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी। डायरेक्टर मोयंग जिन फेस्टिवल के पांचो दिन  मौजूद रहेंगे और टॉक शो " द डिसेंडिंग डिवीज़न बिटवीन हॉलयूवुड  ,बॉलीवुड एंड रीजनल सिनेमा "  में मौजूद रहेंगे ।
इस वर्ष ना केवल भारत की फिल्में प्रदर्षित होगी । रिफ में इस बार साउथ कोरिया , सिंगापुर , बांग्लादेश , ब्राज़ील , फ्रांस की भी शार्ट , डोक्युमेण्ट्री और फ़ीचर फिल्म प्रदर्षित होगी। रिफ २०२० में 73 फिल्में प्रदर्शित की जाएगी जिसमे 38 शॉर्ट फिल्मस , 9  डाक्यूमेंट्री फिल्म्स , 16 फ़ीचर फिल्म्स , 2 एनीमेशन फिल्म्स , 1 राजस्थानी फिल्म , 3 म्यूजिक एल्बम और 4  फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी।  


19 जनवरी से सिनेपोलिस वर्ल्ड ट्रेड पार्क में प्रतिदिन सुबह 11 से 12 बजे तक नॉलेज सीरीज टॉक शो होंगे जिसमे 19 जनवरी को फिल्म निर्माता मनीष मूंडरा  20 जनवरी को राहुल रवैल 21 जनवरी को अनंत महादेवन और 22 जनवरी को अनूप सोनी दर्शकों से रु ब रु होंगे। 


 राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस वर्ष राहुल रवैल , अनूप सोनी , विक्रम कोच्चर , यशपाल शर्मा , मनीष मुंद्रा , नंदिता & ईशान पूरी , ऋतुराज सिंह , तन्निष्ठा चटर्जी , अनंत महादेवन , अनुष्का सेन जैसे कही कलाकार मौजूद रहेंगे। 


स्पेशल अवार्ड - (रिफ) में प्राइड ऑफ़ राजस्थान गुलाब सिंह तंवर को दिया जाएगा।  प्राइड ऑफ राजस्थान हर वर्ष की तरह रिफ में फिल्मी दुनियां की ऐसी शख्सियत को दिया जाता है जिसकी जड़े राजस्थान से जुड़ी है और देश विदेश के सिनेमा में अपना मुकाम हासिल किया है । गुलाब सिंह तंवर  पार्चड , राजमा चावल , तीन , बहत्तर हूरें जैसी फिल्मों  के प्रोड्यूसर है । ओमपुरी का साथ अवं सहयोग (रिफ) के पहले वर्ष से ही रहा है और ओमपुरी जी ने ये भी कहाँ था की वह  रिफ के संरक्षक है और रहेंगे इसलिए उनके जाने के बाद भी वह अभी भी रिफ के संरक्षक की हैसियत से है और हमेशा रहेंगे इसलिए उनकी स्मृति को बनाये रखने के लिए रिफ के तीसरे वर्ष के आयोजन के समय यह घोषणा की गयी थी 2018 से ओमपुरी की स्मृति में " कॉमन मैन  इन सिनेमा"  का स्पेशल अवार्ड अनूप सोनी को दिया जाएगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड राहुल रवैल को दिया जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे