राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के छठे संस्करण की फिल्मों की दूसरी सूची ज़ारी


* राजस्थानी और रीजनल फ़िल्म्स का रहेगा मनोरंजन 
* फिल्म अंतर्ध्वनि के निर्देशक पद्मा श्री अपूर्बा किशोर बीर और अभिनेत्री स्वप्ना पाती रहेंगे मौजूद


जयपुर 10 जनवरी  2020  : रिफ फिल्म क्लब द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का छठा संस्करण 18 जनवरी  से 22 जनवरी 2020 को जवाहर कला केन्द्र एवं सिनेपॉलिस, वल्र्ड ट्रेड पार्क, जे एल एन मार्ग, जयपुर में 5 इयर्स ऑफ़ रिफ & 150 इयर्स ऑफ़ महात्मा गाँधी थीम पर होगा।


राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 की फिल्मों की दूसरी सूची जारी की गयी जिसमे  यमन भाटिया द्वारा निर्देशित शार्ट फिल्म "यह हसरतें" , आशीष शर्मा द्वारा निर्देशित  शार्ट फिल्म "रेड लिपिस्टिक" , राकेश रावत द्वारा  निर्देशित  फ़ीचर फिल्म "मिडनाइट दिल्ली" , पुष्प राज ठाकुर और देव कन्या ठाकुर द्वारा निर्देशित   डाक्यूमेंट्री फिल्म "देन  - द हिमालयन आईबेक्स" ,ऐ के बीर द्वारा  निर्देशित   फीचर फिल्म "अंतरध्वनि" , भरत मखीजा द्वारा  निर्देशित एनीमेशन फिल्म" द लेजेंड्स ऑफ़ फॉरेस्ट" , अर्जुन सांगवान द्वारा  निर्देशित  शॉर्ट फिल्म "एक सख़्त गुँथी हुई चोटी" , अप्नवि कुच्छल और गिरीश मेहता द्वारा  निर्देशित   शार्ट फिल्म "तुम्हारी अधूरी सोच" , मंज़ूर अली कुरैशी द्वारा  निर्देशित   राजस्थानी फिल्म "म्हारो गोविन्द" , समुज्जल कश्यप द्वारा  निर्देशित  शार्ट फिल्म "माया बैदेयू" , दिलीप सूद द्वारा निर्देशित राजस्थान के हौन्टिंग जगह भानगढ़ पे फिल्माई फीचर फिल्म "छे" , कुशल जाधव द्वारा  निर्देशित  शार्ट फिल्म "ऐ ब्रीफ कैस" , दिनेश शर्मा द्वारा निर्देशित  शार्ट फिल्म "स्वच्छ भारत" ,कमल स्वरुप द्वारा  निर्देशित  फ़ीचर डाक्यूमेंट्री फिल्म "समुद्र मंथन" और नज़्मोस साक़िब हिमेल  द्वारा निर्देशित  शार्ट फिल्म "फर्नीचर" शामिल है।      


इसके आलावा गौरव जैन द्वारा  निर्देशित  राजस्थानी म्यूजिक एल्बम "गोरिया " प्रदर्शित होगा और साउथ कोरिया की डाक्यूमेंट्री फिल्म "माय लव डोंट क्रॉस डेट रिवर " की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी। 


रिफ फिल्म क्लब के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं  राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष एवं अंशु हर्ष ने बताया कि " रिफ का उद्घाटन समारोह 18 जनवरी, 2020 सांय 5 बजे ओपन थियेटर, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में आयोजित होगा एवं अंत में 22  जनवरी को अवॉर्ड समारोह का आयोजन ओपन थियेटर, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में किया जायेगा, जिसमें श्रेष्ठ फिल्मों, कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा। फिल्म स्क्रीनिंग, सेमीनार, वर्कशॉप, टॉक शो, नॉलेज सीरिज का  आयोजन  सिनेपॉलिस, वल्र्ड ट्रेड पार्क, जे एल एन मार्ग, जयपुर  में  आयोजन होगा। इस आयोजन में देश-विदेश के फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित एवम प्रदशित हुई फीचर फिल्म, शार्ट फिल्म,  म्यूजिक वीडियो एल्बम , डाक्यूमेन्ट्री  फिल्म, ऐनिमशिन फिल्म एव रीजनल फिल्म की स्क्रीनिंग होगी।  राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) को फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया (एफ.एफ.एस.आइ.) से आधिकारिक मान्यता  दी गयी है।   "


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे