राजस्थान, मप्रसमेत मैदानी राज्यों में ठंड से थोड़ी राहत कोहरे के कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 30 गाड़ियां भिड़ी


एजेंसी


नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत के साथ राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत मैदानी राज्यों में ठंड से थोड़ी राहत मिली। गुरुवार सुबह कई शहरों के तापमान में 3ए से 4° वृद्धि हुई। हालांकि, पंजाब और हरियाणा के कुछ स्थानों पर पारा शून्य के आसपास बना हुआ है। दिल्ली के न्यूनतम तापमान में बुधवार के मुकाबले करीब 4ए की वृद्धि हुई और यह 6.6° तक पहुंच गया। आज दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में कोहरा रहा। राजस्थान के अलवर में जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर 30 से ज्यादा गाड़ियां भिड़ गईं, 12 लोगों को चोट आई। कम दृश्यता के कारण उत्तर रेलवे की 25 ट्रेनें लेट हुईं। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मूकश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 3 दिन बर्फबारी हो सकती है। वहीं, गुरुवार को पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र (विदर्भ के कुछ इलाके), छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पुडुचेरी, असम, मेघालय, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा में बारिश का अनुमान है।


दिल्लीः हवा फिर खराब हुई, एक्यूआई 400 से 500 के बीच नोएडा में हवा की गुणवत्ता (एयर क्वालिटी) गंभीर स्तर पर पहुंच गई है। आनंद विहार में एक्यूआई 418, आरके पुरम में 426, रोहिणी में 547, नोएडा के सेक्टर-116 में 421 और सेक्टर-1 में 429 दर्ज हुआ। जो वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति है। एयर क्वालिटी इंडेक्स को 0-50 के बीच 'बेहतर', 51-100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'सामान्य', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।


हिमाचलः केलोंग में तापमान शून्य से 10° नीचे हिमाचल प्रदेश में बुधवार को शुष्क और ठंडे मौसम का अनुभव किया गया। यहां केलोंग राज्य का सबसे कम तापमान शून्य से 10ए सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.1° कम रहा।


राजस्थानः गंगानगर में दृश्यता 25 मीटर हुई, अलवर में 30 गाड़ियां भिड़ी श्रीगंगानगर में बधवार को तापतान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस गर्मियों में यहां का तापमान 50 डिग्री तक पहुंच गया था। गंगानगर में कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर 25 मीटर रह गई। बीकानेर और चुरू 50 मीटर रही। कोहरे के कारण अलवर के पास जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे 8 पर 30 से ज्यादा गाड़ियां भिड़ गईं। इस दौरान 12 लोगों को चोट आई, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। चूरू 7.60 जयपुर बिकानेर कोटा जैसलमेर फलोदी गंगानगर


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे