राजस्थान वानिकी एवं वन्यजीव प्रशिक्षण संस्थान में इको फैंड्ली चैम्बर का उद्घाटन
जयपुर। राजस्थान वानिकी एवं वन्यजीव प्रशिक्षण संस्थान की ओर से शुक्रवार को निदेशक के इको फैंड्ली चैम्बर का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस सादगीपूर्ण समारोह में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं हैड ऑफ फॉरेस्ट डॉ. जी.वी. रेड्डी ने भी शिरकत की। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा आमजन को आमंत्रित किया गया था, जिन्हें संस्थान निदेशक डॉ. एन.सी. जैन ने अपने नए चैम्बर में वीडियो प्रजेंटेशन के जरिये बताया कि किस तरह इस चैम्बर को इको फैंड्ली बनाया गया। चैम्बर गर्मी में ठंडा तथा सर्दी में गरम रहे, इसके लिए विभिन्न उपाय किए गए। गर्मी में बिना एयर कंडीशनर भी चैम्बर ठंडा रहेगा। बाहर के तापमान से 10-12 डिग्री कम रहेगा। निदेशक डॉ. जैन ने यह भी बताया कि संस्थान परिसर को किस तरह जीरो वेस्ट कैंपस बनाया गया। वीडियो प्रजेंटेशन के बाद परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैड ऑफ फॉरेस्ट डॉ. जी.वी. रेड्डी ने संस्थान के प्रकृति संरक्षण के कार्यों की सराहना करते हुए आमजन से आह्वान किया कि वे भी इस ओर कदम बढ़ाएं। उन्होंने कुछ उदाहरण देते हुए जल संरक्षण के तरीके भी बताए। निदेशक डॉ. एन.सी. जैन ने बीते वर्ष में संस्थान की ओर से चलाए गए प्रकृति संरक्षण के अभियानों की जानकारी देते हुए नए साल में भी ग्रीन मिशन का संकल्प लिया।
Comments