रात को गोलियां बरसा कर भागे हिस्ट्रीशीटर सुखदेव के पांव में गोली मार पुलिस ने दबोचा

जोधपुर (निजी संवाददाता)। नववर्ष की पार्टी में मंगलवार रात एक होटल में प्रवेस करने से रोके जाने पर फायरिंग कर भागे हिस्ट्रीशीटर सुखदेव जाखड़ को बुधवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। शहर से सटे जाजीवाल गांव में घिरने पर सुखदेव ने पुलिस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में सुखदेव घायल हो गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया। सुखदेव के पांव में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ___जोधपुर के सर्किट हाउस रोड पर स्थित एक होटल में नववर्ष की पार्टी चल रही थी कि उसी दौरान बिना नम्बर की गाड़ी में 3 से 4 युवक आए और उनमें से एक युवक ने वहां तैनात होमगार्ड के जवान से होटल में जाने को कहा। लेकिन होमगार्ड ने कपल एंट्री का कहकर जाने से मना कर दिया। मना करते ही युवक ने जेब से पिस्टल निकाल कर 3 से 4 राउंड फायर किए और भाग निकला। फायरिंग में एक गोली होमगार्ड के पेट को छूते हुए निकली। गोली चलते ही महज डंडा लेकर खड़े होमगार्ड के जवानों में अफरा-तफरी मच गई। वे जान बचाने के लिए वहां खड़े वाहनों के पीछे छिप गए। सूचना मिलते ही रातानाड़ा थाना पुलिस सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी की तलाश शुरू की तो पता लगा कि गाड़ी जाजीवाल क्षेत्र में गई है जिस पर एसीपी राजेश मीणा अपनी टीम के साथ मौके पर दबिश देने पहुंचे की बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायर किए और एक गोली सुखदेव के पैरों पर लगी जिससे की वह गंभीर घायल हो गया। पुलिस उसे लेकर एमडीएम अस्पताल पहुंची। वहीं उसकी गाड़ी को जब्त कर दो अन्य युवकों को हिरासत में ले लिया गया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे