सड़क दुर्घटना में कार सवार 7 लोगों की मौत, फॉर्यनर कार में मिले देसी कद्रा व कारतस
एजेंसी
चूरू। चूरू जिले में स्थित सालासर के पास रविवार रात ट्रोले की टक्कर से फॉर्म्युनर कार सवार 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हैमरने वाले सभी सीकर जिले के रहने वाले हैं। हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। पुलिस को मृतक गाजी खान से देसी कट्टा व कारतूस बरामद हुआ है. सात मृतकों में से चार के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज है। हादसा फतेहपुर-सुजानगढ़ नेशनल हाइवे 58 पर न्यामा गांव में एक होटल के सामने हुआ। कार सवार लोग सुजानगढ़ की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद फॉर्च्यूनर सभी आठ लोग अंदर फंस गए थे जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया।
Comments