साइको किलर का रोल निभाना चाहता हूं: अक्षय कुमार


अक्षय कुमार इन दिनों अपनी रिलीज के लिए तैयार फिल्म 'सूर्यवंशीकी शूटिंग खत्म कर, इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'लक्ष्मी बम' की शूटिंग दुबई में कर रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'गुड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर 162 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर नया रेकॉर्ड बना लिया है और इस रिकॉर्ड के बाद अक्षय बॉलिवुड के पहले ऐसे अभिनेता बन गए हैं, जिनकी साल भर की फिल्मों ने कुल 700 करोड़ की कमाई की है। अक्षय काफी समय से करना चाह रहे थे और उनकी यह तमन्ना भी जल्दी पूरी होने वाली है। 'लक्ष्मी बम' की शूटिंग के तुरंत बाद अक्षय, डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म 'पृथ्वीराज' की शूटिंग भी शुरू कर देंगे। अक्षय की यह फिल्म इसी साल यानी 2020 की दिवाली में रिलीज होगी। अक्षय ने हाल ही में हुई बातचीत में कहा था कि वह डिप्रेशन जैसे बेहद गंभीर विषय पर फिल्म बनाना चाहते हैं। अक्षय की मानें तो डिप्रेशन भारत देश की सबसे बड़ी समस्या बन गई है। अक्षय एक और जॉनर को भी एक्सप्लोर करना चाहते हैं और वह जॉनर है साइको किलर का। अक्षय ने कहा, 'मैं साइको किलर वाले जॉनर को ट्राय करना चाहता हूं। इस समय अक्षय द्वारा बनाए गए बॉक्स ऑफिस रेकॉर्ड की खूब चर्चा हो रही है। अक्षय ने 2019 में फिल्म 'केसरी' से शुरूआत की थी, जिससे 154.41 करोड़ रुपए की कमाई हुई। 2019 साल की उनकी दूसरी रिलीज थी 'मिशन मंगल' जिसने 202.98 करोड़ रुपए की कमाई की। उनकी तीसरी फिल्म 'हाउसफुल' 4 ने 194.60 करोड़ रुपए कमाए और 'गुड न्यूज' जो कि उनकी लेटेस्ट रिलीज है, उससे 162.10 करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह से अक्षय 700 करोड़ के मार्क पर पहुंच गए और उनकी 2019 की फिल्मों ने 714.09 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे