सलमान खान की भांजी आयत की तस्वीर आई सामने
बॉलीवुड स्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने भाईजान के जन्मदिन पर 27 दिसंबर को नन्ही परी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के दिन ही अर्पिता और आयुष ने बेटी का नाम भी रख दिया, आयत शर्मा। बच्ची के पिता आयुष शर्मा ने बच्ची की फोटो शेयर करके आयत की पहली झलक दिखा दी है। आयुष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें अर्पिता, बेटा अहिल और आयुष खुद मौजूद हैं। एक फोटो में आयत अपनी मां की बांहों में हैं और अहिल और आयुष उन्हें प्यार कर रहे हैं। दूसरी फोटो में आयत अपने पिता की गोद में हैं। फोटोज शेयर करते हुए आयुष ने लिखा कि खूबसूरत दुनिया में आपका स्वागत है आयत। हमारी लाइफ में ढेर सारी खुशियां लाई हो। भगवान करे आप हर किसी की जिंदगी खुशियों से भर दो।
Comments