सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को दी जाएगी नि शुल्क कोचिंग साथ में ही दी जाएगी करियर काउंसलिंग;परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने की घोषणा 


जयपुर शहर के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले दसवीं तथा बारहवीं के छात्रों को नि शुल्क कोचिंग तथा करियर काउंसिलिंग प्रदान की जाएगी यह व्यवस्था आल राजस्थान कोचिंग महासंघ के तत्वाधान में जयपुर में संचालित कोचिंग संस्थाओं की मदद से की जाएगी, आज परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री के सरकारी बंगले पर आयोजित कार्यक्रम में घोषणा करते हुए प्रताप सिह खाचरियावास ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों में इस दिशा में कार्य करने की घोषणा की है हम जयपुर में इस दिशा में कार्य कर तकनीकी खामियों को जानकर उसे पूर्ण रूप से पूरे राज्य में लागू करेंगे
इस अवसर पर जयपुर में संचालित कोचिंग संस्थाओं में कोचिंग पाकर सफल होने वाले युवाओं को ही परिवहन मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए .इस इस अवसर पर आल राजस्थान कोचिंग महासंघ के संयोजक अनीष कुमार ने कहा कि विगत दिनों में हमने राज्य के ग़रीब छात्रों को सुलभ शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए माननीय परिवहन मंत्री प्रताप सिंह की ख़ाचरियावास जी द्वारा निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था की गई थी और आज उस व्यवस्था में लगभग डेढ़ लाख यूट्यूब सब्सक्राइबर जुड़ चुके हैंउन्होंने कहा कि राज्य के सभी कोचिंग संस्थान सरकार के साथ क़दम से क़दम मिलाकर हर घर शिक्षा पहुँचाने की मुहिम को सफल बनाने में कारगर मदद करेंगे
इस अवसर पर प्रज्ञा  कोचिंग क्लासेस आचार्य श्री कोचिंग क्लासेज तथा अन्य कोचिंग क्लासेस के उन युवाओं को मंत्री जी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने जयपुर में रहकर कोचिंग करते हुए सफलता प्राप्त की आल राजस्थान कोचिगं इन्स्टिट्यूट महासंघ के पदाधिकारी अनीश कुमार ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट तथा परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में राज्य के सभी कोचिंग संस्थाएँ एक जुट हो रही है ताकि कोचिंग संस्थाओं में आने वाले लाखों युवाओं को रोज़गार की मुख्यधारा में जोड़कर राष्ट्र की आर्थिक व्यवस्था को सुधारा जा सके इसी दशा में सरकारने हमें कोचिंग हब की सौग़ात दी है जिसे रियायती दर पर लागू करने की माँग कर राजस्थान को युवाओं के महत्वपूर्ण योजनाओं से जोड़कर आर्थिक मज़बूती प्रदान कियाजायेगा.
 अवसर पर आर जे कोचिगं क्लासेज ,इइइ सारन कोचिगं क्लासेज,टेक्नोग्लोब कोचिंग क्लासेस,विद्यासागर कोचिंग क्लासेज ,टाइम मेट कोचिंग क्लासेसयोगी कोचिंग क्लासेस इनोवेशन कोचिंग क्लासेस अस्तित्व कोचिंग क्लासेस के आदि के निदेशक तथा फ़ैकल्टी उपस्थित थे.


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे