सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर देहात ने 151 मीटर का साफा पहनाकर पं. सुरेश मिश्रा के जन्मदिन पर नागरिक अभिनन्दन किया 


जन-नेता और आर्थिक आधार पर आरक्षण के लिये लम्बा संघर्ष करने वाले मिश्रा जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमो में हुये शरीक 


जयपुर 16 जनवरी ।  कांग्रेस नेता एवं सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से नागरिक अभिनन्दन किया गया। 
कार्यक्रम संयोजक संदीप भातरा ने बताया कि संस्कृति संस्था के संरक्षक एडवोकेट एच.सी. गणेषिया, देवालय संरक्षण समिति के महंत पुरषोत्तम भारती, नरवर आश्रम सेवा समिति के बी.एम. शर्मा, राजपूत करणी सेना के संदीप गुढा, फोर्टी के आर.एस. मित्तल, राज. प्रांतीय दाधीच ब्राह्मण महासभा के योगेष दाधीच, वैष्य आरक्षण मंच के अध्यक्ष चीत्रा गोयल, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राश्टीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र सक्सेना मधुकर, प्रमुख कथावाचक आचार्य राजेश्वर, प्रमुख ज्योतिषी मुकेश भारद्वाज, पं. पवन शास्री, राज. जन विकास समिति के हरेन्द्रपाल सिंह जादौन, रामगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष हुकुम चंद अग्रवाल, श्रीमाल समाज के अध्यक्ष गुलाबचंद श्रीमाल, नामदेव समाज के अध्यक्ष जितेन्द्र टांक, जयपुर स्टील एसोसियन के महासचिव सुनिल जैन, आकाषदीप ऑफ काॅलेज के चैयरमेन एल.सी. भारतीय, पार्षद मुकेश शर्मा. पार्षद कमल वाल्मिकी, सर्व ब्राह्मण के अध्यक्ष अनिल सारस्वत, देहात अध्यक्ष पुरूशोत्तम शर्मा, प्रदेष उपाध्यक्ष ष्योपत सिंह कायल, दौसा से ऋषभ शर्मा, अध्यक्ष केदार चांदना, शिवचरण भंडाना,  जयपुर षहर अध्यक्ष युवा दिनेश शर्मा,प्रदेश महामंत्री संध्या पुरोहित, श्री राजपूत विकास परिशद, फयूजन ग्रुप, आई.आई.ई.एम.आर. इंस्टीटयूट, घोडा निकास रोड व्यापार मंडल, पंजाबी महासभा, सिंधी पंचायत जयपुर, संस्कृति युवा संस्था, नागरिक मोर्चा, मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी, अरिहंत संघ, जयपुर विकास परिषद्, सूनागरिक समिति कांग्रेसजनों ने सुरेशमिश्रा का अभिनन्दन किया।   
कार्यक्रम संयोजक संदीप भातरा ने बताया किसुरेश मिश्रा के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया है। साथ ही मिश्रा को इस अवसर पर उनके लम्बे संघर्श के लिये धन्यवाद दिया गया। 
भातरा ने बताया कि बनीपार्क स्थित पंचवटी अपने निवास पर प्रातः 10ः00 बजे से 2ः00 बजे तक अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न मंदिरों में सुरेश मिश्रा ने मोती डूंगरी गणेष जी के मंदिर, गोविन्द देवजी मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर और काले हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन की। इसके अलावा पिंजरापोल गौषाला में गौ-सेवा की और रक्तदान शिविर में भी हिस्सा लिया। मिश्रा हर वर्ष अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान करते है। ये हर वर्ष इनके जन्म दिन पर किया जाता है। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर देहात द्वारा 151 मीटर का साफा भी पहनाया गया। 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे