शहीद दिवस पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भंवरलाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मंत्री (शहीद दिवस) के अवसर पर गुरूवार प्रातः शासन सचिवालय स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। गहलोत ने दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता गांधी जी एवं ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि दी।


इस अवसर पर रामधुनी एवं बापू के प्रिय भजनों का गायन किया गया। कार्यक्रम में कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी, श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री भजन लाल जाटव, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, खेल एवं युवा मामलात राज्य मंत्री अशोक चांदना, मुख्य सचिव डी. बी. गुप्ता सहित विधायकगण, अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव, सचिवालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे