शीतलहर के कारण जयपुर के निजी व सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक 11 तक फिर अवकाश घोषित

मंगलवार को बुधवार से स्कूल खुलने का आदेश जारी किया था


जयपुर। सर्दी फिर से बढ़ जाने के कारण जयपुर जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक 11 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया हैजिला कलेक्टर जोगाराम ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किया। इस बारे में जिला कलेक्टर ने एक दिन में ही अपना आदेश वापिस ले लिया हैजिला कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि नौवीं से 12वीं तक की क्लास पूर्ववर्ती आदेश के अनुसार सुबह 9 बजे के बाद ही संचालित होंगी। इस संबंध में जिला कलेक्टर ने 17 दिसंबर को आदेश जारी किए थे। जिला कलक्टर जोगाराम ने मंगलवार को आदेश जारी कर स्कूलों में छुट्टी रद्द करने का सर्कुलर जारी किया था। जिला कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा था कि मौसम सामान्य होने के कारण जयपर जिले में कक्षा एक से आठ तकके विद्यार्थियों के लिए सभी राजकीय एवं निजी विद्यालय बुधवार से खुलेंगे। पूर्व आदेशानुसार कक्षा 1 से 12 तकके विद्यार्थियों के लिए स्कूलों का संचालन प्रातः 9 बजे बाद ही होगा। उन्होंने बताया कि शीतलहर को ध्यान में देखते हुए जयपुर जिले के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों का दिनांक एक जनवरी 2020 से आगामी आदेश तक अवकाश घोषित किया गया था, जिसे मौसम सामान्य होने के कारण वापिस ले लिया गया था। उल्लेखनीय है कि इस बार हाड़ कंपाने वाली सर्दी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां चार दिन सर्दी के तेवर कम रहने के बाद बुधवार को फिर तेज सर्दी लौट आई।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे