शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 9 फरवरी को चैरिटी का होगा आयोजन        

 


जयपुर, सामाजिक सरोकार और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आगामी 9 फरवरी को जयपुर के चित्रकूट स्टेडियम में एक चैरिटी शो का आयोजन किया जा रहा है, चैरिटी से एकत्रित राशि को सरोकार के कामों में लगाया जाएगा ,इस आयोजन के लिए गांधी पथ स्थित एक होटल में पोस्टर का विमोचन किया गया। यह चैरिटी शो म्यूजिकल कंसर्ट रहेगा जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रदूषण नियंत्रण के प्रति जागरूक करना और नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना होगा। इस आयोजन में कई लोग और संस्थाएं जुड़ चुकी है। इवेंट के संचालक हेमेंद्र सिंह मेवाड न पत्रकारों कोे बताया कि 9 फरवरी को  होने वाले इवेंट मैं पंजाब और बॉलीवुड के जाने माने संगीतकार बी पार्क हिस्सा लेंगे और उनके साथ अन्य जाने माने कलाकार भी मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे जिनमें डीआईडी 2019 के विजेता गिल गोडी और हैरी मिर्ज़ा प्लेबैक सिंगर चित्रलेखा सेन अपनी   प्रस्तुति देंगे इवेंट सचिव आशीष शर्मा ने बताया प्रकार का कार्यक्रम जयपुर में पहली बार हो रहा है ,इसकी शुरुआत जयपुर से होगी हॉट दिल्ली चंडीगढ़ लंदन तथा यूएस में भी यह कंसर्ट आयोजित होगा|


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे