शिल्पा शेट्टी ने शुरू की 'हंगामा 2' की शूटिंग


साल 2003 में आई प्रियदर्शन की अक्षय खन्ना, रिमी सेन, आफताब शिवदासानी, परेश रावल और सोमा आनंद स्टारर कॉमेडी फिल्म 'हंगामा' ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। अब 'हंगामा 2' बनाई जा रही है जिसमें प्रियदर्शन एक अलग कहानी लेकर आ रहे हैं। आज कॉमेडी फिल्म 'हंगामा 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है जिसकी जानकारी शिल्पा शेट्टी नेवीडियो पोस्ट कर अपने फैंस को सोशल मीडिया पर दी है। शिल्पा शेट्टी वीडियो शेयर करते हुए लिखती हैं कि नई शुरूआतः हंगामा 2, दिन 1, खुश हूं, नर्वस हूं, जोश से भरी हूं, घबराहट हो रही है, विनम्र हूं, और खुद को भाग्यशाली भी समझ रही हूं। कई सारे इमोशन्स को एक साथ महसूस कर रही हूं। आप सभी का सपोर्ट और आशीर्वाद चाहती हूं इस नई जर्नी के लिए। आपकी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा।


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री