शोले में हेमा मालिनी नहीं, बल्कि इस महिला ने किया था खतरनाक स्टंट


हम बात कर रहे हैं रेश्मा पठान की। आपको शोले का वो सीन याद है जिसमें हेमा मालिनी तांगे पर स्टंट करती नजर आई थीं? सीन तो हेमा मालिनी ने किया था लेकिन एक्शन रेशमा पठान ने किया था। इस सीन में बसंती यानी हेमा मालिनी अपने तांगे को बहुत तेज दौड़ाती हैं और पत्थर से टकराकर तांगा टूट जाता है। इस स्टंट के दौरान रेश्मा सच में तांगे के नीचे आ गई थीं और हालात ऐसे थे कि मरते-मरते बची थीं। सिर्फ यही नहीं रेश्मा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में स्टंट डबल के तौर पर काम किया है।



हेमा मालिनी के साथ-साथ रेशमा पठान ने एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री और डिंपल कपाडिया के बॉडी डबल के तौर पर भी काम किया है। बॉलीवुड की पहली स्टंट वूमेन रेशमा वो अपने काम में इतनी शानदार थीं कि आज भी लोग उन्हें फॉलो करते नजर आते हैं। रेशमा ने कई खतरनाक स्टंट किए हैं जैसे, तांगे और गाडियों पर स्टंट, घुड़सवारी, ऊंची इमारतों से नीचे कूदना, तलवार बाजी, जानलेवा फाइट सीन, रस्सी पर चढ़ना और चलती गाड़ी से कूदना और सांड और शेर से लड़ाईय रेश्मा ने स्टंट वूमेन के तौर पर 14 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था।



उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था की उन्होंने काम अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए शुरू किया था। आज 65 साल की रेश्मा पाठक की इंस्पायरिंग जर्नी पर फिल्म भी बन चुकी है। बिदिता बेग स्टारर इस फिल्म का नाम है 'द शोले गर्ल- रेशमा पठान'। इस फिल्म में बिदिता ने रेश्मा से खुद स्टंट्स की ट्रेनिंग ली थी। रेश्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने सफर के बारे में बात करते हुए कहा था कि 'आज तो कई महिलाएं स्टंट करती हैं लेकिन 50 साल पहले जब मैंने स्टंट वूमेन के तौर पर काम शुरू किया था तब ये काम आसान नहीं था। इस काम बहुत बुरा समझा जाता था। इस काम के लिए लड़कियां तो दूर अच्छे परिवार के लड़कों को भी मंजूरी नहीं मिलती थी। रेश्मा ने बताया था कि 'उस दौरान मेरे पिता बीमार रहते थे और हमारे पास एक वक़्त के खाने के लिए भी कुछ नहीं था। मैं सिर्फ 14 साल की थी जब मैंने फिल्मों के लिए स्टंट करना शुरू किया था'। रेश्मा के पिता को बिल्कुल पसंद नहीं था कि वो ऐसा काम करें लेकिन रेश्मा ने उन्हें अपने हाथ में पड़े छाले दिखाते हुए समझाया था कि वो पैसे कोई गलत काम करके नहीं बल्कि खून पसीने से कमाती हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे