श्री बालाजी कॉलेज ऑफइंजिनियरिंग एण्ड टेक्नॉलोजी में National Conference on Emerging Trends in Engineering Science Technology (ETEST-2020) का आयोजन


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। श्री बालाजी कॉलेज ऑफइंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के द्वारा 'विज्ञान और प्रौद्योगिकी में उभरते रूझान ई टेस्ट -2020' पर एक सम्मेलन 13 जनवरी 2020 को आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अभिषेक सिंह किलक, विज्ञान और तकनीकी विभाग के परियोजना अधिकारी और विषेष अतिथि श्रीमान् अमित अग्रवाल प्रोफेसर आई.आई.टी. रूढ़की तथा मुख्य वक्ता नीरज तिवाड़ी थे। सम्मेलन के संयोजक प्रो. सन्दीप शर्मा, ने बताया कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य अनुसंधानकर्ताओं, शिक्षाविदो, उद्योग के व्यक्तियों और विद्यार्थियों को वर्तमान रूझान और परिकलन आधारित बौदिक्ता में विचारों, अनुभवों और विशेषज्ञता के आदान-प्रदान के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों को एक साथ लाकर राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी में उभरते रूझान पर ध्यान केंद्रित करना है। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में अनुसंधानकर्ताओं, शिक्षाविदों, उद्योग के व्यक्तियों और विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर संस्था के चैयरमेन ई. भागीरथ पूनियां, मैनेजिंग डॉयरेक्टर श्री जगदीश पूनियां, प्राचार्य डॉ. चेतन खेमराज व आयोजक समिति के अमित शर्मा, डॉ. भावना शर्मा, डॉ. ज्योति राठौड., विजय जांगिड. ने कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर उत्कृष्ठ पेपर व पोस्टर के छात्रों को सम्मानित किया गया। चैयरमेन सर ने इस तरह के आयोजन को नियमित करने का वचन दिया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे