श्री बालाजी कॉलेज ऑफइंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी जयपुर में Cyber Crime पर एक दिवसीय वर्कषॉप एवं एलुमनी मीट संगम 2020' का आयोजन किया जावेगा

कार्यालय संवाददाता


जयपुर। श्री बालाजी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में Cyber Crime पर कम्प्यूटर साईन्स विभाग द्वारा 25 जनवरी 2020 को एक दिवसीय वर्कषॉप का आयोजन किया जावेगा, जिसमें मुख्य वक्ता मुकेष चौधरी (Founder and CEO, Cyberops infosec) राजस्थान, साइबर क्राईम से जुड़े विषयों के बारे में जानकारी देगें। इसमें विभिन्न कॉलेजों से 100 से ज्यादा अध्यापकों के उपस्थित होने की उम्मीद है, और साथ ही श्री बालाजी कॉलेज ऑफइंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में एलुमनी मीट 'संगम 2020' का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देषभर की नामी सरकारी एवं गैर सरकारी कम्पनियों में कार्यरत लगभग 450 पूर्व छात्र-छात्राओं को आमन्त्रित किया गया है। सभी पूर्व छात्रछात्राएं आपस में मिलकर मनोरंजक कार्यक्रमों में भाग लेगें तथा अपने अनुभव एवं विचार साझा करेगें।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे