श्रीमद भागवत कथा सप्ताह 4 से
कार्यालय संवाददाता
जयपुर। श्रीमद भगावद कथा सप्ताह का आयोजन 4 जनवरी से 10 जनवरी तक आपणी ढाणी रोड नंबर 14 पास सीकर रोड पर किया जा रहा है। डॉक्टर शशिकांत सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया 4 जनवरी शुक्रवार को शोभा यात्रा एवं महात्म्य, 5 जनवरी को राजा परीक्षित जन्म, सुखदेव आगमन एवं सृष्टि का वर्णन परम दार्शनिक एवं विदुषी सुश्री ज्योति वशिष्ट के द्वारा किया जाएगा। डॉक्टर चौहान ने बताया कि 6 जनवरी को कपिल उपास्यना, सती चरित्र, एवं ध्रुव चरित्र व 7 जनवरी को प्रहलाद चरित्र, वामन अवतार, राम जन्म एवं कृष्ण जन्म कथा का विस्तारपूर्वक वर्णन विदुषी ज्योति वशिष्ट के द्वारा किया जाएगा। डॉक्टर चौहान ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 8 जनवरी को नंदोत्सव, गोरधन पूजा, छप्पन भोग एवं 9 जनवरी को महारास, मथुरा आगमन व रुकमणी विवाह तथा 10 जनवरी को सुदामा चरित्र, कथा समापन एवं भक्तों को प्रसादी वितरण किया जाएगा ।
Comments