सिंगर मोहित गौड़ की धुनों पर झूमें देश भर से आए सीए मेंबर्स
जयपुर, 31 दिसंबर। 'फिर मुझे दिल से पुकार तू..', 'एहसान तेरा..', 'कृष्णा से जा कर कह दूंगी..' जैसे खूबसूरत गानों के साथ रियलिटी शो इंडियाज़ रॉ स्टार फेम जाने माने सिंगर मोहित गौड़ ने बीते हुए साल के आखरी लम्हों को यादगार बनाया, मौका था दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस के समापन और न्यू ईयर ईव का। भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा की ओर से मंगलवार की न्यू ईयर शाम को एंटरटेनमेंट पैराडाइज़ स्थित ईस्ट लॉन में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक एंटी करप्शन अलोक त्रिपाठी ने शिरकत की और सभी मौजूदा मेंबर्स को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में लगभग 4000 मेंबर्स और अन्य गणमान्य ने अपनी मौजूदगी दर्ज़ करवाई।
Comments