सूर श्याम प्रभु यह छवि निरखत झूले कन्हैया पालने में....


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। शहर के कल्याण जी का रास्ता स्थित ब्रह्मभट्ट बगीची बागोर भवन जागेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित 26 वां संगीतमय श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा के चौथे दिन रविवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कथा वाचक दिवाकर शास्त्री महाराज ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव की लीलाओं के साथ ही समुद्र मंथन वामन चरित्र और भगवान राम के जीवन चरित्र का भी भाव पूर्वक वर्णन किया। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की सजीव झांकी सजाकर आनंद उत्साह के बीच श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया। कथा प्रारंभ होने से पूर्व मंदिर परिसर को रंगीन लाइटो, गुब्बारों और आकर्षक फूल मालाओं से सजाया गया । कथा के दौरान श्रीकृष्ण के भजनों पर महिला मलयाह के बीच श्रीकृष्ण र आनंद श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किए। कथा के समय जैसे ही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का वर्णन शरू हआ तो मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने बाल रूप में सजाई गई श्रीकृष्ण भगवान की सजीव झांकी निकाली जिसमें कृष्ण स्वरूप छोटे बच्चे को नंदलाल बनाया गया था। उसने अपने हाथ में बांसुरी ओर सिर में मोर मुकुट धारण किया हुआ था। इस मन भावक दृश्य देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।श्रद्धालुओं ने इस दौरान टॉफी फल खिलौने मेंवे कपड़े और अनेक बालकों के पसंद की चीजों को दोनों हाथों से जमकर लूटा और हर्षोल्लास मनाया। वहीं कथा व्यास ने श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की पूरी कथा विस्तार से सुनाई गई। इस दौरान जयकारों से माहौल धर्ममय हो गया। महिला फल खिलानों ने इस दौरान टाफह पुरुष बच्चों ने भजनों का आनंद लेते हुए सामूहिक रूप से नृत्यगान किया। महोत्सव के दौरान यशोदा जायो नंदलाला, रानी जसोदा ने ललना जायो, घर घर से सब गोपी आई बाजे पायलिया पालने में, सूर श्याम प्रभु यह छवि निरखत झूले कन्हैया पालने में आदि श्री कृष्ण जन्म की बधाई पद भजन और गीत गाकर सभी ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भरपूर आनंद लिया। आयोजन के विश्राम पर ज्वाला सहाय ब्रह्मभट्ट गिर्राज सैनी सहित श्रद्धालुओं ने व्यासपीठ की आरती की और आशीर्वाद लिया कथा महोत्सव में सोमवार को श्री भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन व गिरिराज पूजन होगा और भगवान के छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे