तीन मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, 08 मोटरसाईकिल चोरी करना किया स्वीकार



बालोतरा । कस्बा बालोतरा में बढती मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों पर अंकुष लगाने हेतु  पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला बाड़मेर द्वारा निर्देश दिये गये। जिस पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , बालोतरा तथा वृत बालोतरा  के निर्देशन में थानाधिकारी निरंजनप्रतापसिंह नि.पु. के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई, जिसमें  चुतराराम स.उ.नि., इन्द्रसिंह हैड कानि. 987, रामाराम हैड कानि0 788, उदयसिंह कानि. 1002, अषोक कुमार कानि0 1483, जोगाराम कानि. 1398, मेघाराम कानि. 1382 घनष्याम कानि0 1317 को शामिल किया गया।

पुलिस थाना बालोतरा की गठित उक्त टीम द्वारा मुखबीरान से सम्पर्क कर वाहन चोरी में संलिप्त अपराधीयों पर नजर रखी गई। दौराने तलाष संदिग्ध 1.  धर्माराम पुत्र नेनाराम जाति जाट उम्र 19 वर्श निवासी गोगाजी का मंदिर, षहर  पुलिस थाना गिड़ा जिला बाड़मेर 2. राजूनाथ पुत्र केसनाथ जाति जोगी उम्र 21 वर्श निवासी आदर्ष स्कुल के सामने, जसोल, पुलिस थाना बालोतरा जिला बाड़मेर व 3. चौखाराम पुत्र जेठाराम जाति देवासी उम्र 22 वर्श निवासी पनावड़ा, पुलिस थाना बायतु जिला बाड़मेर को दस्तयाब कर गहनता  पूर्वक पुछताछ की गई तो उक्त संदिग्धान द्वारा कस्बा  बालोतरा से कुल 08 मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर मुलजिमान को गिरफ्तार किया गया। मुलजिमान की निषादेही से चोरी की मोटरसाईकिल की बरामदगी की जा रही है, मुलजिमान से पुछताछ जारी है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा