त्रिराष्ट्र समरसता सोशल मिशन यात्रा का पंजाब में भव्य स्वागत


अमृतसरः- भारत नेपाल भूटान बहुआयामी सम्बन्धों के सम्मानार्थ अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं इण्डो-नेपाल समरसता आॅग्रेनाईजेशन के संयुक्त तत्वाधान में 25 दिसम्बर को अमृतसर स्थित स्वर्णमंदिर में पूजा-अर्चना कर नेपाल सरकार के प्रथम व वर्तमान उपराष्ट्रपति के विशिष्ठ सलाहकार रिर्जव बैंक आॅफ इंग्लैण्ड गर्वनर प्रत्यासी भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय द्वारा श्रीराम मंदिर ट्रस्ट में  सम्भावित अनुमोदित नाम महावीर प्रसाद टोरडी के नेतृत्व में एक सांस्कृतिक शिष्टमण्डल त्रिराष्ट्र समरसता सोशल मिशन यात्रा का शुभारम्भ किया पत्रकारों सेे सम्बोधन में शिक्षाविद्, श्रीमति सतेन्द्र कौर पन्नू ने यात्रा उदेश्यः भारत-नेपाल भूटान को हिन्दु राष्ट्र घोषित करे संयुक्त करे। संयुक्त राष्ट्र संघ भारत नेपाल भूटान कि वैदिक कालीन संस्कृति का पुर्न उत्थान हो, भारत पुनः वैदिक कालीन जगतगुरू के आसन पर पद् स्थापित हों, दुनिया का 8वंा सबसे ताकतवर देश भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद् में विटो-पावर के साथ स्थाई सदस्यता दिलवाने के उदेश्य से सदस्य राष्ट्रों का नैतिक समर्थन की आशा में प्ररेरित अभियान पर खुली चर्चा की गई। स्वर्ण मंदिर प्रशासन ने स्वर्ण मंदिर में पूजा अर्चना कराकर त्रिराष्ट्र समरसता सोशल मिशन यात्रा को शुभारम्भ करवाया गया।



लुधियाना प्रशासन के आंमन्त्रण पर 26 जनवरी को आयोजित गंणतंत्र दिवस समारोह में सम्मलित होकर सम्मानित व्यक्तियों से शिष्टाचार भेट श्रीमति मोहिन्द्र कौर के नेतृत्व में सांस्कृतिक शिष्टमण्डल में गणतंत्र दिवस में सम्मलित विभिन्न झांकिया सांस्क्ृतिक कार्यक्रम का अवलोकन कर देश वासियों को त्रिराष्ट्र की और से गणतंत्र दिवस की शुभकामानाये दी गई सरदार हरजीत सिंह बामरा के नेतृत्व में लुधियाना स्थित मां बगलामुखी धाम में पूजा-अर्चना की गई मां बगला मुखीधाम के कर्मयोगी सन्त योगी सत्यनाथ महाराज ने वैदिक मंत्राचारों द्वारा पूजा-अर्चना की गई मां बगला मुखी धाम के प्रमुख सेवक प्रवीण चैघरी ने मंा बगलामुखी धाम में आयोजित 205 घन्टे का अखण्ड महायज्ञ में आने का निमन्त्रण दिया इस अवसर पर भूटान कोडिनेटर प्रमोद शर्मा ने कर्मयोगी सन्त का कर्मरत्न अवार्ड से सम्मानित करते हुये नेपाल राष्ट्र की टोपी, मेडल अभिनन्द पत्र स्मृति चिन्ह भेट कर आशीवार्द प्राप्त किया। पंजाब के शेरगढ भारत पेट्रोलियम पम्प में सुभाष स्वामी के नेतृत्व में स्थानीय नागरिको ने त्रिराष्ट्र समरसता सोशल मिशन यात्रा भव्य स्वागत किया गया राजस्थान के गोलुकावास नोबेल एकडमी महाविधालय मे गण्तन्त्र दिवस पर आयाजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में महावीर प्रसाद टोरडी ने नेपाल राष्ट्र की ओर से शुभकामनाएँ देते हुये मुख्य अतिथी के रूप में भारत-नेपाल के बहुआयामी सम्बन्धों, परम्पराओं सांस्कृतिक समन्वय विरासत पर अपने विचार प्रकट किये नोबेल एकडमी प्रशासन की ओर से महावीर प्रसाद टोरडी का अभिनन्दन किया गया इस अवसर पर निदेशक मोहन लाल स्वामी ने भारत के परिपेक्ष्य में चलाया जा रहा अभियान को नैतिक समर्थन व सहयोग देने की घोषणा की गई । अमृतसर एयरपोर्ट पर महावीर प्रसाद टोरडी की  अगवानी में श्रीमान हरमेन्द्र सिंह पन्नू, श्रीमति सत्येन्द्र कौर पन्नू, श्रीमति जसप्रित कौर शीना, डा. सुरेन्द्र कमल, श्रीमान हरजीत सिंह ब्रमाह, श्रीमति महिन्द्र कौर श्रीमान सुभाष जी, श्रीमति स्मिरत सुमेरा, प्रो. प्रकाश सिंह जी, श्रीमान सुरेन्द्र सिंह कोचर, श्रीमान प्रमोद कुमार शर्मा श्री कुलविन्द्रर सिंह, .श्रीमति कंवल पत्रका, श्रीमान कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट उपस्थित होकर पंजाब परम्परा के अनुसार स्वागत किया गया। त्रिराष्ट्र समरसता सोश मिशन यात्रा 1100 शिक्षण संस्थाओं, गुरूद्वारों, मंदिरों, चर्च, दरगाह में मनन्त मांगते हुये 23 मई को थिम्फू (रायल भूटान) पहुंचकर  त्रिराष्ट्र सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का आयोजन विश्व बन्धुतत्व एकामहे के लिए किया जायेगा। त्रिराष्ट्र समरसता सोशल मिशन यात्रा को 22 राष्ट्रों ने अपना नैतिक समर्थन के रूप में राष्ट्र ध्वज प्रदान किया गया है।   


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे