त्रिराष्ट्र समरसता सोशल मिशन यात्रा शुभारम्भ से पूर्व रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में पूजा अर्चना

सवाईमाधोपुर ईस्ट वेस्ट लाॅ फर्म एवं सर्वौच्च न्यायालय नेपाल काठमाण्डों के अधिवक्ता कुलदीप प्रसाद शर्मा एवं भूटान मिशन एडवाईजर प्रमोद कुमार कुमार शर्मा ने विश्व बन्धुत्व एकामहे के लिए त्रिराष्ट्र समरसता सोशल मिशन यात्रा शुभारम्भ से पूर्व रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहंुचकर अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच की ओर से पूजा अर्चना कर त्रिराष्ट्र (भारत नेपाल भूटान) समरसता सोशल मिशन यात्रा की सफलता एवं थिम्फू ( रायल भूटान) में दिनांक 23 से 25 मई 2020 को आयोजित सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन की सफलता की मनोकामना मांगी । इस अवसर पर कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट ईस्ट वेस्ट लाॅ फर्म सर्वौच्च न्यायालय नेपाल काठमाण्डों ने बताया कि त्रिराष्ट्र समरसता सोशल मिशन यात्रा दिनांक 26 जनवरी को अमृतसर स्वर्ण मंदिर से शुभारम्भ की जा रही है। यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत-भूटान-नेपाल  राष्ट्रों के 1100 मंदिर, चर्च, गुरूद्वारा, दरगाह, में नेपाल सरकार के प्रथम व वर्तमान उपराष्ट्रपति के विशिष्ठ सलाहकार, रिर्जव बैंक आॅफ ईग्लेण्ड गर्वनर प्रत्यासी, भारत सरकार सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा अयोध्या राममंदिर ट्रस्ट में अनुमोदित नाम एवं 22 राष्ट्रों द्वारा राष्ट्र ध्वजों से नवाजे महावीर प्रसाद टोरडी (भारतीय नागरिक ) पूजा अर्चना, मत्था, प्रार्थना, जियारत करके विश्व बन्धुत्व एकामहे कार्ययोजना की सफलता के लिए अरदास करेगें ।
  भूटान मिशन एडवाईजर प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि त्रिराष्ट्र समरसता सोशल मिशन यात्रा का पवित्र उदेश्य:भारत-नेपाल-भूटान को हिन्दू राष्ट्र घोषित करे संयुक्त राष्ट्र संघ, भारत-नेपाल भूटान की वैदिक कालीन संस्कृति का पुर्न उत्थान हो भारत पुनः वैदिक कालीन जगतगुुरू के आसन पर पदस्थापित हो एवं दुनियां का 8 वां सबसे ताकतवर देश भारत को संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में विटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता दिलवाने के उदेश्य से सदस्य राष्ट्रों का नैतिक समर्थन की आशा में प्रेरित अभियान है। त्रिराष्ट्र समरसता सोशल मिशन यात्रा समापन पर भारत से 150 प्रबुद्ध एवं महननीय व्यक्तियों का एक सांस्कृतिक शिष्टमण्डल दिनांक 23 मई को थिम्फू (रायल भूटान) पहुंचकर भारत की शक्ति से पूरे विश्व को अवगत करायेगेे । शिक्षाविद् एवं मिशन एडवाईजर शिक्षाविद् वरिष्ठ पत्रकार एल सी भारतीय के नेतृत्व में 50 शिक्षाविद्, कुलपतियों का शिष्टमण्डल  थिम्फू  पहुंचेगा।  त्रिराष्ट्र समरसता सोशल मिशन यात्रा के शुभारम्भ पर पंजाब सरकार उपस्थित रहेगी। यात्रा समापन पर थिम्फू (रायल भूटान) मैं चयनित प्रतिभाओं का आर्यवृत समरसता अवार्ड से सम्मान किया जायेगा। सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन भारतीय दूतावास के सांस्कृतिक सभागार में आयोजित किया जायेगा। 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे