वाहनों के फर्जी एन ओ सी बनाकर  ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश  


एक अभियुक्त गिरफ्तार, ट्रक डंपर सहित कुल 8 वाहन बरामद                


जयपुर, वाहनों के फर्जी अनापत्ति प्रमाण पत्र बनाकर लोगों के साथ ठगी करने वाली गैंग का जिला जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जिले के साइबर सेल प्रभारी रतनदीप को अपराधीक सूचना प्राप्त हुई कि जयपुर ग्रामीण में एक ऐसा गिरोह काम कर रहा है जो विभिन्न बैंकों से फाइनेंस की गई गाड़ियों का पता करता है तथा उन्हें इकरारनामें के आधार पर सस्ते दामों खरीदता है । जिन वाहनों के ऊपर फाइनेंस कंपनी से ऋण बकाया चल रहा होता है ऐसे वाहन खरीद कर उनका अनापत्ति प्रमाण पत्र तैयार करके परिवहन विभाग के कार्यालय में जमा करवा देते हैं तथा टैक्सी नंबर की गाड़ी को प्राइवेट नंबर की गाड़ी में बदलवा कर पुनः किसी दूसरे जिले में या राज्य के बाहर बेच देते हैं।



इस सूचना को पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त ने गंभीरता से लेते हुए संगठित अपराध के विरुद्ध कड़े कदम उठाते हुए इसकी जांच धर्म सिंह उप निरीक्षक द्वारा करवाई गई परिवहन विभाग से संदीप गाड़ियों का रिकॉर्ड प्राप्त करने का कार्य साइबर सेल के कांस्टेबल को दिया गया तत्पश्चात थाना अधिकारी दीपक खंडेलवाल का तबादला दूदू होने पर नंबर 535 / 2019 धारा 420, 406 अनुसंधान पाया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण द्वारा लक्ष्मण दास स्वामी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू के निर्देशन में देवेंद्र सिंह उप पुलिस अधीक्षक दूदू के नेतृत्व में थाना दूदू साइबर सेल से एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। बारा तबीयत गणेश जाट को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई पूछताछ में उसने बताया कि मैं ऐसी गाड़ियां इकरारनामा के आधार पर उन लोगों से खरीदता हूं जो बैंक द्वारा गाड़ियों का ऋण जमा नहीं करवाते हैं उसक


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे