वार्षिकोत्सव में दिखा बच्चों का जोश


जयपुर। रंग–बिरंगी ड्रेसेस डांस, संजीदा डायलॉग्स व ड्रामा के साथ डॉल्फिंस ग्रुप ऑफ स्कूल की प्रताप नगर व चाकसू ब्रांचेज के वार्षिकोत्सव का आयोजन बिरला रविवार को ऑडिटोरियम में किया गया। फैमिली फॉर एवर फॉर ऑलवेज थीम पर आधारित इस सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व गुरु वंदना से हुआ। ग्रुप के सीएमडी जगदीश मंगलानी ने कार्यक्रम में पिछले सत्र के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनको भावी जीवन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की पहली संगीत प्रस्तुति छाप तिलक व दमा दम मस्त कलंडर ने ऑडिटोरियम का माहौल उत्साह से भर दिया।



सम्पूर्ण वार्षिकोत्सव दो परिवारों के जीवन पर आधारित एक नृत्य नाटिका के रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसमें किसी की मुस्कुराहटों पर हो निसार, चंदा है तू मेरा सूरज है तू, हलवा वाला जैसी मनमोहक प्रस्तुतियों ने एक और जहां पुराना दौर याद दिला दिया। वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम में क्वेश्चन मार्क, तू ना जाने आस पास है खुदा, मेरी प्यारी अम्मी जैसी प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों की खूब तालियां बटोरी, इसके अतिरिक्त स्केट डांस रोबोटिक डांस वह मोबाइल डिसएडवांटेज माइम जैसी प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही।



कार्यक्रम के अंत में दीपिका मंगलानी ने फैमिली टॉक टाइम के माध्यम से वार्षिकोत्सव के मुख्य उद्देश्य समाज में पारिवारिक रिश्तो की प्रगाढ़ता पर बल दिया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी विद्यार्थियों व डॉल्फिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे