विरेंद्र टाइनी टाट्स पैराडाइज़ स्कूल के बच्चों ने की नाटक की प्रस्तुति
हमारे हिन्दुस्तान का विज्ञान तो बहुत सुंदर था। इसलिए तो शास्त्रकारों ने प्रबंध किया था कि माँ-बाप की सेवा करना। जिससे कि आपको ज़िन्दगी में कभी भी दुःख नहीं होगा । क्योंकि यदि आप सेवा नहीं करोगे, तो आप किस की सेवा पाओगे? आपकी आनेवाली पीढ़ी कैसे सीखेगी कि आप सेवा करने लायक हो?
सिरसी रोड स्थित विरेंद्र टाइनी टाट्स पैराडाइज़ स्कूल के बच्चों ने नाटक प्रस्तुत कर ये संदेश दिया ।
मौका था विरेंद्र टाइनी टाट्स पैराडाइज़ स्कूल की ओर से भारतम ऑडिटॉरीयम पर 17 वे एनुअल फंक्शन का।
“Eternal Sunshine” थीम पर आयोजित उत्सव की शुरुआत पर स्कूल के स्टूडेंट्स ने भंगड़ा, गिद्दा और मार्शल आर्ट परफॉर्म किया। स्कूल के निदेशक राहुल यादव व प्रिन्सिपल पूजा यादव ने स्टूडेंट्स को मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य मेहमान के तौर पर श्री हनुमान सहाय मीना सिरसी, कैलाश शर्मा आरएसएस मुख्य प्रचारक , सारिका भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष , चीफ़ ब्लॉक ऑफ़िसर सुदर्शन कुलाड आदि मौजूद रहे ।
Comments