विशाल सुंदरकांड एवं पौष बड़ों का हुआ आयोजन

                                       


जयपुर, श्री चिंता हरण हनुमान जी मंदिर राम द्वारा गौशाला अमरनाथ जी की बगीची में मंगलवार को विशेष सामूहिक सुंदरकांड पाठ एवं पौष बड़ों का संत बलवंत हनुमंत अंजनी सुत श्री चिंता हरण हनुमान जी महाराज के भक्त गणों द्वारा आयोजन किया गया। मंदिर महंत बुद्धि प्रकाश शर्मा ने बताया कि गत 3 वर्षों से मंदिर की सेवा पूजा कर रहा हूं । यहां नियमित रूप से भक्तों का आना-जाना लगा रहता है तथा भक्त तन मन धन से पूरा सहयोग करते हैं।



मंदिर के भक्त लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि एक ग्रुप बना रखा है जिसके माध्यम से प्रत्येक मंगलवार को यहां पर ढाई सौ लोगों की भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाता है, जिसमें बच्चे ,बुजुर्ग एवं साधु संत प्रसादी ग्रहण करते हैं। उन्होंने कहा कि यह मंदिर हमारे पूर्वजों के समय का बना हुआ है यहां पर गौशाला भी है जिसमें सभी भक्तजन मिलकर गायों की सेवा करते हैं और पुण्य कमाते हैं। शर्मा ने बताया कि वर्तमान पुजारी के आने से भी मंदिर की रौनक बढ़ी है समय-समय पर बड़े आयोजन भी किए जाते हैं साथ ही हमारा प्रयास है कि इस स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण हो , जिससे कि भक्तों का भी धूप एवं बरसात से बचाव हो सके।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा