विशेष गरिमा श्वेता तिवारी मर्डर केस: सुपारी देकर करवाई हत्या... पति निकला पत्नी और बच्चे की हत्या का मास्टरमाइड


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। शहर के हाई प्रोफाइल श्वेता तिवारी और 21 माह के बच्चे श्रेयम मर्डर केस में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल कर केस का खुलासा कर दिया है। पूरे हत्याकांड का मुख्य मास्टरमाइंड मृतका का पति रोहित तिवारी निकला। इस पूरे हत्याकांड की साजिश रोहित तिवारी रची थी। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया, फिरौती मांगने से लेकर हत्या तक का षड्यंत्र श्वेता के पति रोहित द्वारा रचा गया था। रोहित तिवारी ने अपनी पत्नी श्वेता तिवारी और इक्कीस माह बच्चे का मर्डर सौरभ उर्फ राजकुमार से पैसों का लालच देकर करवाया था। रोहित तिवारी और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया गया हैपुलिस को इस डबल मर्डर मिस्ट्री में शुरुआत से ही रोहित पर संदेह बना हुआ था। लेकिन हत्या की वारदात के वक्त उसकी लोकेशन उनके जयपुर एयरपोर्ट स्थित आईओसीएल ऑफिस में ही आ रही थी। रोहित तिवारी जयपुर एयरपोर्ट स्थित आईओसीएल ऑफिस में कार्यरत था बुधवार दोपहर को श्रेयम का शव मिलने के बाद भी रोहित के मोबाइल फोन पर फिरौती के लिए मैसेज आना पुलिस को चौंकाने वाली बात लगी।


रोहित पर घूम रही थी शक की सुई पुलिस टीम की जांच के दौरान घठना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर आसपास की गतिविधियों पर पूरी नजर रखकर स्थानीय निवासियों से भी पूछताछ की जा रही थी। कैमरों की रिकॉर्डिंग से लेकर, रजिस्टर में दर्ज एंट्री तक को खंगाला गया और मौके पर एफएसएल द्वारा जुटाए गए साक्ष्य की पुलिस गहनता से जांच करती रही। लेकिन, पुलिस के शक की सुई कहीं ना कहीं श्वेता के पति रोहित पर घूम रही थी लेकिन 21 माह के बच्चे की हत्या पर पुलिस ने सोचा भी नहीं था कि एक पिता अपने 21 माह के मासूम बच्चे का कत्ल भी करवा सकता है लेकिन, जब पुलिस ने रोहित से कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने अपनी पत्रि की हत्या साजिश का गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस भी वक्त रह गई जब रोहित ने अपनी पत्नि श्वेता और 21 माह के बच्चे की हत्या करवाने की बात कबूल कर ली। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि हत्यारे सौरभ ने श्वेता के सिर पर मुसली से वार किया था। उसके बाद हत्यारे ने उसका गला रेता था। कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है।


यह था हत्या का कारण आरोपी रोहित तिवारी के सन 2011 में शादी होने के उपरान्त अपनी पत्नी श्वेता से लगातार संबंध खराब रहे। इनके एक मात्र पुत्र करीबन 21 माह आई वी एफ तकनीक से उत्पन्न हुआ था। रोहित और श्वेता का हत्या से दो दिन पहले भी झगडा हआ था। इस वजह इनके बीच स्थिति और भी ज्यादा तनाव पूर्ण हो गई। जांच में यह सामने आया कि दोनों के बीच शादी के कुछ वक्त बाद से ही शुरु झगड़े शुरु हो गए थे।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे