यातायात पुलिसकर्मी ने दिया ईमानदारी ओर कर्तव्यपालन का परिचय


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। रेलवे स्टेशन रात्री ड्यूटी में तैनात हैड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार को ड्यूटी के दौरान एक लावारिस बैग पे नजर, यातायात कर्मी ने आसपास के लोगो ओर ऑटो वाले से पूछा किसी ने भी अपना नहीं बताया बैग को कब्जे में लेकर यातायात कंट्रोल रूम को सूचना दी। एक व्यक्ति घबराया हुआ आया


एक व्यक्ति घबराया हुआ आया यातायात कर्मी के पास आकर बताया बैग मेरा है और बैग में दो लाख पिचानवे हजार रु है मैं महाराष्ट से आया हु ओर खंडेला सीकर जा रहा हू शादी के लिए रुपये लाया था यातायात कर्मी ने सदर थाने ले जाकर बैग खोलकर दिखाया और उसमें दो लाख पिचानवे हजार बैग मालिक तेजपाल सैनी को सुरक्षित लौटाया। तेजपाल सैनी ने यातायात पुलिस को धन्यवाद दिया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे