यूक्रेन के विमान पर उड़ान भरते ही मिसाइल से हमला हुआ, कनाडा-ब्रिटेन के पीएम ने कहा... ईरान से गलती हुई


एजेंसी


लंदन/तेहरान/टोरंटो। तेहरान एयरपोर्ट के करीब बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान ईरान की ही मिसाइल से टकरा कर गिरा था। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यह दावा किया। इसके ठीक बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें यूक्रेन के विमान को मिसाइल से टकराने के बाद आग के गोले में बदलते देखा जा सकता है। विमान बोइंग 737-800 उड़ान भरने के 3 मिनट बाद ही इमाम खोमेनी एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर गिर गया था। इस दुर्घटना में 176 लोगों की मौत हुई थी। मृतकों में 63 कनाडाई नागरिक शामिल थे। इसके अलावा 82 ईरानी, 11 यूक्रेनी, 10 स्वीडिश और जर्मनी-ब्रिटेन के 3-3 नागरिक भी दुर्घटना में मारे गए थे।


कनाडाई नागरिकों को जवाब मिलना जरूरी: ट्रूडो कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्डो ने खुफिया सूत्रों के हवाले से कहा कि उन्हें जो जानकारी मिली है, उससे पता चलता है कि यूक्रेन एयरलाइन का विमान तेहरान से टेकऑफ करने के ठीक बाद किसी जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल से टकराकर गिरा था। रिपोर्टर्स से बातचीत के दौरान ट्डो ने कहा- हो सकता है यह जानबूझकर न किया गया हो, लेकिन कनाडाई नागरिकों के कुछ सवाल हैं और उनका जवाब दिया जाना जरूरी है।


अमेरिका ने कहा था- रूस बनी दो मिसाइलें लगने से गिरा विमानः इससे पहले अमेरिकी मीडिया रिपोर्टस में कहा गया था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को अफसरों के साथ बैठक में आशंका जताई थी कि यूक्रेन का बोइंग-737 ईरानी मिसाइल लगने से ही गिरा है। बैठक में अधिकारियों ने कहा था कि ईरान ने विमान पर रूस में बनी दो मिसाइलों से हमला किया।


विमान को मिसाइल लगने की बात बेतुकी कनाडा और ब्रिटेन के इस इस दावे पर ईरान ने सबूत मांगे हैं। ईरानी सरकार ने कहा कि विमान से मिसाइल लगने की बात बेतुकी है, क्योंकि उस वक्त कई अन्य घरेलू और अंतरराष्टीय विमान उसी हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहे थे। ऐसा लगता है यह सारी रिपोर्ट्स ईरान के खिलाफ मनोवैज्ञानिक युद्ध छेड़ने के लिए है। जिन भी देशों के नागरिक प्लेन क्रैश में मारे गए, वे अपना प्रतिनिधि भेज सकते हैं। हम बोइंग से अपील करते हैं कि वह ब्लैक बॉक्स की जांच के लिए आएं।


वीडियो में क्या दिखा? वीडियो में देखा जा सकता है कि परांड के आसमान पर मिसाइल से टकराने के बाद विमान कुछ देर आग की लपटों में उड़ता है। बीबीसी ने खुलासा किया था कि उड़ान भरने के बाद ही विमान का एयरपोर्ट से संपर्क टट गया था। इसके बाद अचानक से प्लेन ने लौटने की कोशिश की। वीडियो में भी विमान को आग लगने के बाद हवाई मार्ग बदलते देखा जा सकता है। हालांकि, प्लेन कुछ ही देर बाद धमाके के साथ कैश हो गया। पत्रकारों की अंतरराष्ट्रीय रिसर्च एजेंसी बेलिंगकैट ने जियोलोकेशन तकनीक का इस्तेमाल कर पता लगाया है कि वीडियो परांड के ही एक घर से लिया गया था।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे