2,95,000/रूपये की चोरी में भान्जा ही निकला चोर 2,94,700 रूपये किये बरामद
श्री शंकर दत्त शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने बताया कि दिनांक 26 फरवारी 2020 को परिवादी सुनिल कुमार जाट पुत्र श्री कज्जाराम जाट जाति जाट निवासी खतवाडी खुर्द ने दर्ज करवाया की आज दिनांक 26.02.2020 को मेरी सगी भुआजी निवासी काजीपुरा के लडके की शादी होने के कारण आज दिन भात लेकर जाना था । इसलिए हमने भात के प्रोग्राम के लिए दिनांक 25.02.2020 को सुबह 10.00 बजे 2,95,000/- अक्षरे दो लाख पिचानवे हजार रूपये घर लाकर रखे थे। जो की मैने रात को दस बजे रूपये संभाले तो नही मिले। जिस पर थाना पर अभियोग संख्या 49/2020 धारा 379, आईपीसी में प्रकरण दर्ज किया । जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के द्वारा ततपश्चात एक टीम गठित कर इस अपराध के मुलजिम व चोरी गई रकम बरामद के निर्देश दिये। श्री लक्ष्मण दास स्वामी अति0 पुलिस अधीक्षक दूदू जिला जयपुर ग्रामीण के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक वृत्त सांभर लेक श्री सुनील शर्मा के नेतृत्व में श्री सुरेन्द्र सिंह थानाधिकारी फुलेरा, दुलाराम सउनि, कानि0 रामचन्द्र, मनमोनहन, राजेन्द्र , की एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई । टीम को मुस्तगीस की पूछताछ व अन्य स्रोतो से ज्ञात हुआ कि मुस्तगीस का भान्जा जितेन्द्र कुमार शेषमा पुत्र मालीराम शेषमा जाति जाट निवासी राजपुरा थाना दांतारामगढ जिला सीकर को दिन में घटनास्थल के आस-पास देख गया था जिस पर उसकी तलाश कर पूछताछ हेतु लाये और गहन पूछताछ के बाद अपराध स्वीकार कियाजिसको गिरफतार कर चोरी गई राशी 2,95,000रूपयों में से 2,94,700रूपये बरामद कर लिए और शेष 300 रूपये का मुल्जिम ने अपनी मोटर साईकिल में पेट्रोल डलवा लिया पुलिस टीम 1. श्री सुरेन्द्र सिंह थानाधिकारी फूलेरा 2. , दुलाराम सउनि थाना फुलेरा 3. , रामचन्द्र कानि 719 थाना फुलेरा 4. , मनमोहन कानि0 1923 थाना फुलेरा 5. , राजेन्द्र कुमार 2395 थाना फुलेरा पुरूस्कार :___ श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण श्री शंकर दत्त शर्मा द्वारा मुल्जिम की गिरफतारी व रूपयों की बरामदगी के लिए टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
Comments