354 यूनिट रक्तदान कर मनाया मंत्री सालेह मोहम्मद का जन्मदिन


राज्य के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद का 44 वाँ जन्मदिन प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया गया। 
 राजधानी जयपुर में मंत्री सालेह मोहम्मद ने सर्वप्रथम जामडोली स्थित राजकीय बालक एवं महिला मानसिक विमंदित संस्थान के विमंदित बच्चों के बीच केक काटा और फल वितरित किए.... 
इसके बाद सिविल लाइंस स्थित उनके राजकीय आवास पर  उनके गृह जिले जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और जोधपुर सहित प्रदेश भर से उनके समर्थक  और ढोल-ताशों की थाप के साथ नाचते-गाते उनके निवास पर पहुंचे और बधाई दी।



राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री बी.डी.कल्ला ,विधानसभा में उपमुख्य सचेतक  महेंद्र चौधरी,  विधायक हाकम खां, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानूखान बुधवाली एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण सहित प्रदेश भर के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी।
इस मौके पर जैसलमेर से आए लोक कलाकारों ने लोकगीतों के जरिए प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोहा..
 मीडिया पैनलिस्ट सादिक़ चौहान ने बताया कि मंत्री सालेह मोहम्मद के जन्मदिन के मौके पर उनके आवास पर आयोजित रक्तदान शिविर में 354 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मंत्री  ने प्रशस्ति पत्र देकर रक्तदाताओं का सम्मान किया..


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे