आधी रात को एटीएम उड़े बदमाश, सीसीटीवी पर किया स्प्रे


उदयपुर। एटीएम को निशाना बनाने की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बदमाशों ने देर रात सवीना थाना इलाके के एकलिंगपुरा क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को निशाना बनाया। इस दौरान बदमाशों ने बैंक के एटीएम को कटर से काटकर उसमें रखी लाखों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। बैंक के हैड ऑफिस में सायरन बजने पर वहां से पुलिस को सूचना दी गई। एटीएम पर किसी गार्ड की मौजूदगी नहीं होने की वजह से बदमाश इस वारदात को करने कामयाब हो पाए। वहीं घटना की जानकारी मिलने बाद सवीना पुलिस मौके पर पहुंची। एकलिंगपुरा मुख्य मार्ग पर इस तरह की हुई लूट की घटना ने एक बार फिर पुलिस की रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था के ऊपर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। एटीएम में रखी राशि के बारे में बैंक अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी, लेकिन उन्होंने बताया कि इसमें 12 लाख रुपए थे। बैंक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिसः पुलिस की शुरुआती जांच में तीन बदमाशों के होने बात सामने आई है। बदमाश एटीएम पर आए उन्होंने सीसीटीवी पर स्प्रे कर दिया ताकि वे उसमें कैद हो सकें। इसके बाद शटर लॉक तोड़कर वे अंदर पहुंचे। उन्होंने वहां भी सीसीटीवी पर स्प्रे किया। उधरएटीएम काटने पर बैंक के हैड ऑफिस में सायरन बज गया। बैंक से पुलिस को सूचना दी गई लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंची तब तक बदमाश अपना काम कर जा चुके थे।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे