आईआईएम उदयपुर के सांस्कृतिक उत्सव 'ऑडेसिटी 2020' में उमड़े 5000 से अधिक दर्शक


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। आईआईएम उदयपुर के बलीचा कैम्पस में 1 और 2 फरवरी, 2020 को वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम 'ऑडेसिटी 2020' का रंगारंग आयोजन किया गया। इस फेस्टिवल में 5000 से ज्यादा लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। गुजरात, दिल्ली और राजस्थान के अन्य शहरों से भी बड़ी संख्या में लोग इस समारोह में शामिल हुए। 'ऑडेसिटी 2020' में इस वर्ष डीजे स्मैशर्स के ओपनिंग एक्ट के साथ प्रसिद्ध गायक गुरु रंधावा का लाइव कॉन्सर्ट और राहुल राहुल सुब्रमणियन की स्टैंड-अप कॉमेडी के शो हुए। साथ ही, डीजे राहिल के साथ डीजे नाइट का आयोजन भी किया गया। 'एस्केप रियलिटी 'की थीम के साथ, कुकिंग प्रतियोगिता, फैशन शो, ग्रुप डांस, ट्रेजर हंट, सोलो सिंगिंग, रैप प्ले, स्ट्रीट प्ले, केस स्टडी, डिबेट, आदि 30 से अधिक विविध कार्यक्रमों का लिए आयोजन किया गया। इस फेस्ट में जोबिंग और पेंटबॉल जैसी कई मजेदार गतिविधियाँ भी हुई।आईआईएम उदयपुर के डायरेक्टर प्रो जनत शाह ने कहा, “आईआईएम उदयपुर की संस्कृति कुछ ऐसी है कि यह छात्रों को अपनी जिंदगी से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं के लिए जिम्मेदार और दायित्वपूर्ण बनाती है। इसी सिलसिले में ऑडेसिटी का आयोजन किया गया, जिसे पूरी तरह संस्थान के छात्रों ने ही रचा। इस कार्यक्रम की सफलता संस्थान के छात्रों की रचनात्मक और रचनात्मक और प्रबंधकीय क्षमता को दर्शाती है।"


ऑडेसिटी का आयोजन हर साल किया जाता है और इसका उद्देश्य छात्रों के रचनात्मक पक्ष को सामने लाते हुए उनकी विविध प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के लिए उन्हें एक प्लेटफर्म प्रदान करना है। आईआईएम उदयपुर का वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 'ऑडेसिटी' संस्थान की गरिमा और इसकी पहचान के अनुरूप आयोजित किया जाता है। ऑडेसिटी का हर नया संस्करण अपने पिछले संस्करण की तुलना में बेहतरीन आयोजन साबित हुआ है। छात्रों के संगठनों और उनके बैच द्वारा संचालित इस उत्सव ने इस बार भी अपनी अलग ही छाप छोड़ी और गुरु रंधावा व राहुल सुब्रमणियन जैसे राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय कलाकारों की भागीदारी ने भी इस कार्यक्रम को नई ने भी इस कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इसके अलावा, मानसिक शांति और शारीरिक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए नेहा रक्का ने मेडिटेशन सत्र का आयोजन भी किया। स्ट्रीट प्ले और स्टेज प्ले जैसे इवेंट्स का मूल्यांकन मोहम्मद रिजवान और अशफाक नर खान पठान जैसी हस्तियों ने किया। समारोह के दौरान शहर में और उसके आसपास आवाजाही को आसान बनाने के लिए, आईआईएम को जाने वाले दो मागों के लिए कई पिकअप प्वाइंट बस की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के दूसरे दिन विजेताओं पुरस्कृत किया गया। विजेताओं 3 लाख रुपए से अधिक के पुरस्कार वितरित किए गए और अगले साल इससे भी शानदार और व्यापक आयोजन करने के वादे के साथ 'ऑडेसिटी 2020' का समापन हुआ। इस इवेंट को उद्योग जगत की अग्रणी कंपनियों जैसे सिक्योर मीटर, पेप्सी, स्पाईकर, गाना, पधारो ट्रेवल्स, आईनॉक्स और फेरम सेलिब्रेशन मॉल ने सपोर्ट किया था।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे