आईओसी द्वारा आरएसी चतुर्थ बटालियन में ग्रीनवैली विकसित की जायेगी

 
 जयपुर, 7 फरवरी। चैनपुरा स्थित आरएसी चतुर्थ बटालियन में इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेषन द्वारा सीएसआर के तहत 48 लाख रूपये की लागत से सघन वृक्षारोपण कर ग्रीनवैली विकसित की जायेगी। 
अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस श्रीनिवास राव जंगा को इण्डियन ऑयल के डीजीएम श्री शषांक शेखर ने  शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में इस आषय का सहमति पत्र सौपा। इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट श्री लोकेष सोनवाल तथा इण्डियन ऑयल की सीनियर एचआर सीएएसआर सुश्री निष्ठा शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।  
श्री जंगा ने बताया कि इस राषि से करीब चार बीघा भूमि पर प्रतिबीघा लगभग 11 हजार पौधारोपण किया जायेगा। स्थानीय मिटटी की जॉच करवाकर स्थानीय महत्व के पौधों के साथ ही फलों एवं फूलोें के पौधे भी लगाये जायेगें। साथ ही अगले दो वर्षों तक इन पौधों की देखरेख का कार्य भी किया जायेगा। 
इण्डियन ऑयल द्वारा आरएसी चतुर्थ बटालियन में 15 लाख रूपये की लागत से दो ट्यूबवैल, आरओ, समतलीकरण सहित अन्य कार्य करवाये जाने के लिए भी सहमति व्यक्त की गयी है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे