आम आदमी पार्टी का “ हल्ला बोल “
केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ किया कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन, दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन
केंद्र सरकार जनता को लुट रही है, गैस पर बढाये दाम वापस ले भाजपा सरकार – रामपाल जाट
राजस्थान की कांग्रेस सरकार की दोगलीनिति, दिल्ली में वोट बटोरने के लिए फ्री का झासा और राजस्थान बिजली पर खुलेआम लुट – देवेन्द्र शास्त्री
आम आदमी पार्टी की चेतावनी ‘ बढ़े दाम वापस नही लिए तो होगा जन आन्दोलन “ घर – घर जाएगी आप
जयपुर। आम आदमी पार्टी की राजस्थान इकाई ने मंगलवार को शहर के बनीपार्क स्थित कलेक्ट्रेट सर्किल पर केंद्र और राजस्थान की सरकारों के खिलाफ जमकर “ हल्ला बोल “ प्रदर्शन किया, इससे पूर्व दोपहर 2.30 बजे आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी बात रखी और केंद्र और राज्य सरकारों की गलत नीतियों से हो रही महंगाई को रोकने व रसोई गैस और बिजली बढ़े दामों को वापस लेने की मांग को लेकर राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सोंपा, ज्ञापन देने के दोरान प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट, प्रदेश सचिव देवेन्द्र शास्त्री, यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू, जयपुर शहर अध्यक्ष अमित शर्मा लियो आदि उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा की रसोई हर घर की मुख्य जरुरत है पिछले 6 वर्षो ने जितनी वर्दी रसोई में हुई है उतनी वर्दी अन्य किसी में नही हुई है आलम यह है की बढती महंगाई का सबसे बड़ा बोझ केवल रसोई पर पढ़ रहा है जिसके चलते आज देश की आधी आबादी भूखे रहने पर मजबूर हो रही है, आज केंद्र सरकार की गलत नीतियों का शिकार देश की जनता को भोगना पड़ रहा है, केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने पिछले 6 वर्षो में गरीब को और गरीब व आमिर को आमिर बनाने के चलते महंगाई का पूरा बोझ आम जनता पर छोड़ दिया है, हाल ही में केंद्र सरकार ने रसोई गैस पर 145 रु की बेहताशा वर्दी कर गरीब की थाली में से निवाला छिनने का काम किया है आम आदमी पार्टी राजस्थान केंद्र सरकार से मांग करती है की वह आमजन को लुटने के बजाए सत्ता का सुख पहुंचाए और रसोई गैस पर बढ़ाये दामों को तत्काल वापस लेंवे।
मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने राज्य सरकार पर भी जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया, अभी हाल में राज्य सरकार ने बिजली के दामों में भारी बढ़ोतरी कर आम जनता को राहत देने के बजाए उन्हें लुटने का काम किया है।
जयपुर शहर अध्यक्ष अमित शर्मा लियो ने कहा की कांग्रेस की दोगली राजनीती से आज पूरा देश वाकिफ हो गया है, एक तरफ यही कांग्रेस दिल्ली में वोट बटोरने के लिए 600 यूनिट बिजली फ्री देने का झासा देती है वही दूसरी तरफ यही कांग्रेस अपने शासन में राजस्थान की जनता को खुलेआम लुट रही है. प्रदेश में 600 यूनिट तो क्या 200 यूनिट बिजली फ्री देकर राहत देने के बजाए बिजली के दामों में 11 फीसदी दामों की बढ़ोतरी कर आमजन की जेबों पर डाका डाल रही है. आम आदमी पार्टी राजस्थान की कांग्रेस सरकार से मांग करती है की वह बढती महंगाई के बोझ से आम जनता को राहत देने का काम करे और तत्काल प्रभाव से बिजली के बढाये दामों को वापस लेंवे अन्यथा प्रदेश की जनता ने कांग्रेस का जो हाल दिल्ली में किया है वही हाल राजस्थान में भी करने को उतारू है।
जयपुर जिला अध्यक्ष जवाहर शर्मा के अनुसार राज्य की कांग्रेस सरकार बिजली दरों को वापस लेने और गरीबो परिवारों को राहत देने पर अगर विचार नहीं करती है तो पार्टी पूरे प्रदेश की सभी 200 सीटों को बिजली आंदोलन की शुरुवात करेगी। इस आंदोलन में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर राज्य सरकार की दोगली राजनीति को जनता के बीच लेकर जाएगी और मंगलवार को ज्ञापन देने के साथ ही इस आंदोलन की नींव रख दी गई है। यह आंदोलन प्रदेश के प्रत्येक घरों में पहुंचाया जाएगा। तत्कालीन भाजपा सरकार के दौरान भी आम आदमी पार्टी लगातार 200 दिनों से अधिक समय तक बिजली आंदोलन चलाया था और शहर के ज्योति नगर थाने पर धरना दिया था। किन्तु इस बार आम आदमी पार्टी ना झुकेगी, ना टूटेगी प्रदेश की जनता को बिजली पर राहत दिलवाकर रहेगी। इस बार बिजली आंदोलन को मजबूत करने के लिए बकायदा केंद्रीय नेतृत्व को शामिल करने को लेकर भी चर्चा की जा रही है।
प्रदेश प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने बताया की मंगलवार को आयोजित धरना प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी 12 विधानसभाओ के कार्यकर्ता, पदाधिकारी सहित जयपुर शहर, जयपुर जिला और प्रदेश से जुड़े सभी पदाधिकारी सम्मिलित हुए, यही नही दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद से बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता जुड़े उन्होंने भी इस आंदोलन में बढ़चढ़ कर भाग लिया। कलेक्ट्री पर हुए धरने प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट, प्रदेश सचिव देवेन्द्र शास्त्री, कोषाध्यक्ष तरुण गोयल, प्रवक्ता दीपक मिश्रा, सचिव गिरिराज सिंह खंगारोत, यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू, केशव अग्रवाल, अभिषेक सांघी, प्रशांत शर्मा, मुबारक अली, बाबू खान, सुदीप बगडा, अंजना शर्मा, नीलम क्रांति, अमित वशिष्ठ, चंद्रमुखी, दीप्ति जैन सहित पार्टी और विंगो से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए।
Comments