आमजन को सुगम एवं सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने हेतु हमेशा प्रयासरत है यातायात पुलिस जयपुर 


इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु रेलवे, जेडीए एवं यातायात पुलिस के अधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक 


बैठक में सीनियर डिविजनल सिक्यूरिटी कमिश्नर श्री मुनव्वर खान, स्टेशन डायरेक्टर श्री जयप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर श्री सतवीर सिंह, एडिशनल चीफ इंजीनियर जेडीए एन के सिंघल, आरपीफ एवम् यातायात पुलिस के अधिकारी रहे मौजूद 
यातायात के सुगम प्रवाह में बाधा उत्पन्न कर रहे कारणों के संबंध में  की गई चर्चा


बैठक के बाद सभी ने सुझाए गए उपायों पर किया जमीनी विश्लेषण


प्रथम चरण में प्रायोगिक तौर पर रेलवे स्टेशन के मेन गेट से वाहनों की एंट्री और एग्जिट के संबंध में लिया गया निर्णय


आगामी सप्ताह से नई व्यवस्था लागू कर किया जाएगा विस्तृत अध्धयन


रेलवे स्टेशन से डीआरएम ऑफिस तक मुख्य मार्ग पर लगे बिजली के पोल एवम् अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के संबंध में की जाएगी कार्यवाही 


आमजन को यातायात के दबाव से मिलेगी राहत


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री