अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस रही उपविजेता।


जयपुर 10 फरवरी:- गुरूग्राम, हरियाणा में आयोजित हो रही 38वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं माउण्टेड पुलिस ड्यूटी मीट-2019 में राजस्थान पुलिस घुडसवारी टीम ने उपविजेता ट्राफी हासिल की और बेस्ट राईडर एवं बेस्ट होर्स का भी खिताब अपने नाम किया।
अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस, आम्र्ड बटालियन्स एवं मुख्य खेल अधिकारी, राजस्थान पुलिस श्री जंगा श्रीनिवास राव ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा दिनांक 05 से 14 फरवरी, 2020 तक पुलिस काॅम्पलेक्स, भोंडसी, गुरूग्राम, हरियाणा में आयोजित हो रही 38वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं माउण्टेड पुलिस ड्यूटी मीट-2019 में राजस्थान पुलिस के कानि. श्री भागचन्द ने बेस्ट राईडर एवं अष्व जेनी ने बेस्ट होर्स का पुरस्कार जीता। राजस्थान पुलिस घुडसवारी टीम ने 05 स्वर्ण, 03 रजत एवं 03 कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक जीतकर उप विजेता ट्राफी प्राप्त की। राजस्थान पुलिस में महानिरीक्षक पुलिस, आसूचना एवं इस टीम में रजत पदक विजेता  श्री रूपिन्दर सिंह ने टीम के साथ हरियाणा राज्य के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला से उपविजेता ट्राफी प्राप्त की।
आज दिनांक 20.02.2020 को उपविजेता दल ने श्रीमान महानिदेषक पुलिस, राजस्थान एवं अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस, आम्र्ड बटालियन्स एवं मुख्य खेल अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर विवरण दिया। श्रीमान महानिदेषक पुलिस, राजस्थान श्री भूपेन्द्र सिंह तथा अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस, आम्र्ड बटालियन्स एवं मुख्य खेल अधिकारी, श्री जंगा श्रीनिवास राव ने प्रतियोगिता में टीम के उपविजेता ट्राफी जीतने एवं कानि. श्री भागचन्द के बेस्ट राईडर तथा अष्व जेनी द्वारा बेस्ट होर्स का खिताब जीतने पर हार्दिक बधाई दी है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे