अमर सिंह ने कहा... जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा हूं, बच्चन परिवार को भला-बुरा कहा, इसका अफसोस है


नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह ने मंगलवार को अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के खिलाफ कही गई बातों के लिए अफसोस जाहिर किया है। अमर सिंह ने ट्विटर पर लिखा, 'आज मेरे पिता जी की पुण्यतिथि है और मुझे इसी वजह से अमिताभ बच्चन जी ने मैसेज भेजा। जिंदगी के ऐसे मोड़ पर जब मैं जीवन और मौत के संघर्ष में जूझ रहा हूं, मैं अमितजी और उनके परिवार के प्रति बेवजह की बयानबाजी के लिए खेद प्रकट करता हूं। भगवान उन सबकी रक्षा करे।' 64 साल के अमर सिंह किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं।


बच्चन परिवार पर लगा चुके कई आरोप कभी बच्चन परिवार के काफी करीबी रहे अमर सिंह 2012 से इस परिवार से काफी दूर हो गए। एक म्यूजिक एल्बम की लॉन्चिंग पर अमर सिंह ने कहा था, 'अमिताभ बच्चन एक ऐसे एक्टर हैं जो कई क्रिमिनल केसों में लिप्त हैं। पनामा पेपर्स विवाद में भी उनका नाम आ चुका है।' एक अन्य कार्यक्रम के दौरान अमर सिंह ने कहा था, 'ऐश्वर्या मेरी बहुत इज्जत करती है। अभिषेक ने भी आज तक मेरे खिलाफ कळ नहीं कहा। पटो अमिताभ बच्चन से भी कोई गिला लाफ कुछ नहीं कहा मुझ नहीं है। उन्होंने खुद मुझे चेतावनी दी थी कि मैं जया बच्चन को पॉलिटिकल फील्ड में न उतारूं। मैंने ही उनकी भली सलाह नहीं मानी।'


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे