अर्चना शर्मा ने क्षेत्रीय विधायक पर लगाया थड़ी माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप
कार्यालय संवाददाता
जयपुर। पीसीसी उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने मालवीय नगर क्षेत्र के सेक्टर 3 में थडियों में हुई आगजनी को लेकर बिना नाम लिए क्षेत्रीय विधायक और पूर्व भाजपा पार्षद पर हमला बोला है। अर्चना शर्मा को पूरे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा, पूरी घटना का राजनीतिक लाभ लेने के लिए भाजपाइयों ने धरना प्रदर्शन किया और इसदौरान माहौल बिगाडने की पूरी कोशिश की। उन्होंने कहा कि तीन दशक से लम्बित थडियों की समस्याओं का स्थानीय विधायक ने आज तक निस्तारण क्यों नहीं किया, एक भी वेण्डर जोन क्यों नहीं सुनिश्चित करवाया, यह बड़ा प्रश्र है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि पिछले एक वर्ष से नागरिकों की मांग पर मालवीयनगर विधानसभा क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने हुक्काबार, अवैध शराबसट्टेबाजी, गुण्डागर्दी पर लगाम लगाई जिनके साथ स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधि व उनके कार्यकर्ताओं गठजोड़ है, जिसकी वजह से पिछले 30 वर्षों से अवैध धंधे पनप रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन अवैध धंधों पर पुलिस जब नकेल कसने का काम किया है शांति व्यवस्था को भंग करने के उद्देश्य पहले थडियों में आग लगाई गई और फिर उसके विरोध-प्रदर्शन के नाम पर रास्ता जाम किया गया और पुलिस पर पथराव भी किया गया।
हफ्ता वसूली का लगाया आरोपः उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक का मालवीयनगर विधानसभा क्षेत्र में थड़ी माफियाओं को संरक्षण मिला हुआ जिसकी हफ्ता वसूली एक पूर्व पार्षद उसके गुर्गों के द्वारा की जाती है। स्थानीय पुलिस इनके गोरख धंधे बंद कर रही है और नगर निगम व जेडीए द्वारा अवैध निर्माणों पर कार्यवाही की जा रही है, तो प्रशासन पर दबाव बनाने के उद्देश्य से उक्त घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन थडियों में आग लगी है उन थड़ी व्यवसायीयों का काफी समय से लाखों रूपया नियमन हेतु जमा है परन्तु स्थानीय विधायक एवं उक्त पूर्व पार्षद ने अपने लोगों के द्वारा न्यायालय में विवाद पैदा कर स्टे रखा है।
आर्थिक सहायता पदान की डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि मालवीयनगर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेसजनों द्वारा आगजनी पीड़ित दो थड़ी व्यवसायीयों को 25 हजार रूपये आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई है।
Comments