अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा नेछात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाएं

जयपुर-पुलिस कमिशरनेट के महिला शक्ति आत्म रक्षा प्रिशक्षण केंद्र के परीक्षकों व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा ने एम के बी गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल और टी पी एस इकाई तीन की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर शिखाएं और साथ ही महिला हेल्पलाइन के बारे मे जानकारी दी इस अवसर पर छात्राओं ने डेमो देकर आत्मरक्षा की विभिन्न विधाओं का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम समापन समारोह में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा ने कहा कि छात्राओं को घर से बाहर निकलते ही, रास्ते में आते जाते, बस में सवारी करते हुए, कार्यस्थल पर एवं विद्यालय में भी कई बार आकस्मिक संकटकालीन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। इस प्रशिक्षण में सिखाई गई विभिन्न विधाओं के जरिए छात्रायें इन आकस्मिक संकटकालीन परिस्थितियों का डटकर मुकाबला कर सकती हैं। साथ ही अपने आत्मसम्मान को सुरक्षित बनाये रख सकती है।
उन्होने छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण में सीखी गई ट्रिक्स से छेड़छाड करने वाले को ऐसा सबक सिखाये की वह भविष्य में भी कभी किसी से छेड़छाड करने की हिम्मत नहीं करे । उन्होंने महिला हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि  100 या 112 हेल्पलाइन नंबर पर आप किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में जानकारी दे सकती हैं। सुनीता मीणा ने बताया कि इस तरह के प्रिशक्षण महिलाओ बच्चियों व छात्राओं की सुरक्षा की दीर्ष्टि से जयपुर पुलिस कमिशरनेट द्वारा इस तरह कर आयोजन आयोजित होते है और आगे भो होते रहेंगे


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे