बासंती बयार में झूमते-गाते  पेश किए दिलकश तराने


जयपुर कल्चरल सोसाइटी की ओर से कलानेरी आर्ट गैलरी में युगल गीतों का मनमोहक कार्यक्रम स्टार ऑफ डुएट आयोजित किया गया जिसमें रजनी कोठारी, रूचि पुरोहित, शेखर श्रीवास्तव , संध्या, रेखा रावत, अरूणा जैन, सुधीर शर्मा,कंचन आनंद , अजोय कल्ला , मीना गुप्ता , भारत आगा, हरीश गहलोत, रेणु जैन,  सलोनी माथुर, प्रणव, संजय माथुर, भूषण शर्मा, योगनी, भारती शर्मा, स्वीटी कक्कड़, सुरेंद्र माथुर, भावना शर्मा,  अजय सक्सेना आदि ने भाग लिया।



ये गीत रहे खास
कार्यक्रम के करीब तीन दर्जन गीतों को लगभग 50 कलाकारों ने अपनी आवाज दी। इन गीतों में शामिल रहे,


'दिल की नजर से, वेखुदी में सनम...
कोरा कागज था ये दिल मेरा, ...तेरे चेहरे से नजर नहीं
हटती,... छुप गए सारे नजारे,.. किसी राह में किसी मोड़
पे..., प्यार दीवाना होता हे,.... इक प्यार का नगमा है, .....इतना
मुझसे तू प्यार बढ़ा...., ये राते ये मौसम नदी का किनारा...
आदि।                        



इस शो का निर्देशन किया संजय माथुर, भूषण शर्मा, प्रणव पारीक और कंचन आनंद ने।



    कार्यक्रम का संचालन डॉ. आनंद गंगवार और रविन के द्वरा किया गया। अंत मे कलानेरी के डायरेक्टर विजय शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के प्रणव पारीक और भारती, गौरव शर्मा की  विवाह की वर्षगांठ भी मनाई गई जिसमें सभी अथिति और कलाकारों ने खूब एन्जॉय किया।।  


समापन पर सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए। इस अवसर पर उद्योगपति राधेश्याम गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संस्था उपाध्यक्ष संजय शास्त्री ने उनका स्वागत किया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे